1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एयर इंडिया हड़तालः 76 उड़ानें रद्द, बातचीत में गतिरोध

२६ मई २०१०

एयर इंडिया मैनेजमेंट और हड़ताली कर्मचारी यूनियनों के बीच पहले दौर की बातचीत नाकाम रही है. लगभग 20 हजार कर्मचारियों की हड़ताल को खत्म कराने के लिए अब अगले दौर की बात होगी. उधर हड़ताल के कारण 76 उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं.

https://p.dw.com/p/NX9Z
तस्वीर: AP

एयर कॉर्पोरेशन एम्पलॉई यूनियन के महासचिव जेबी कादियान ने बताया, "प्रबंधन ने हमें बातचीत के लिए आमंत्रित किया है और हम इसमें शामिल हो रहे हैं. हम मुख्य श्रम आयुक्त से मिलेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे." देश में एयर इंडिया के इंजीनियरों समेत लगभग 20 हजार कर्मचारी प्रबंधन के उस आदेश के खिलाफ हड़ताल पर हैं जिसके तहत वे अपनी मांगों को सार्वजनिक नहीं कर सकते.

एक तरफ कर्मचारी प्रबंधन से अपने इस आदेश को वापस लेने की मांग पर अड़े हैं तो वहीं प्रबंधन की तरफ से यूनियन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं. इसी के चलते मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने रुख को सख्त करते हुए यह धमकी तक दे डाली कि अगर कर्मचारी हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, तो उनकी छुट्टी कर दी जाएगी.

हड़ताल के कारण मुसाफिरों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को एयर इंडिया की 79 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इससे पहले मंगलवार को 50 फ्लाइट्स उड़ान नहीं भर पाईं जबकि कइयों में घंटों की देरी हुई. एयर इंडिया ने घोषणा की है कि जो उड़ानें रद्द हो गई हैं, उनके यात्रियों को पूरे पैसे लौटाए जाएंगे जबकि ट्रांज़िट मुसाफिरों को होटल और स्थानीय यातायात की सुविधा दी जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ईशा भाटिया