1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एमटीवी यूरोप म्यूजिक अवार्ड में लेडी गागा की धूम

८ नवम्बर २०१०

यूरोप में संगीत के प्रतिष्ठित सम्मान एमटीवी म्यूजिक अवार्ड में इस साल अमेरिका की जमकर धूम रही. पॉप सिंगर लेडी गागा सहित अमेरिकी संगीतकारों ने तमाम अवॉर्ड अपने नाम दर्ज कराए.

https://p.dw.com/p/Q1Z8
तस्वीर: AP

मैड्रिड में संगीत के सुरों से सजी रविवार की रात एक तरह से अमेरिका के नाम रही. यूरोप एमटीवी म्यूजिक अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ महिला गायक, बेस्ट पॉप एक्ट, और बेस्ट सॉन्ग की ट्रॉफी पर लेडी गागा ने अपना नाम दर्ज कराया. लेडी गागा का मशहूर गाना बेड रोमांस इस मौके पर भी बेस्ट रहा. यह बात दीगर थी कि लेडी गागा खुद ट्रॉफी लेने के लिए अवार्ड समारोह में मौजूद नहीं थीं.

MTV European Music Awards 2010 Preisträger
तस्वीर: AP

उन्होंने वीडियो लिंक के जरिए ही समारोह में शिरकत की. 24 साल की सॉंगेस्ट्रेस लेडी गागा बुडापेस्ट में एक कंसर्ट में मशगूल होने की वजह से मेड्रिड नहीं आ सकी.

इसके अलावा कनाडा के जस्टिन बैबर को बेस्ट मेल एक्ट, अमेरिकी बेंड थर्टी सेकेंड्स टू मार्स को बेस्ट रॉक, अमेरिकी गायक कीहा को उभरते हुए सर्वश्रेष्ठ गायक और अमेरिका के ही बैंड पारामोर को बेस्ट अल्टर्नेटिव का अवार्ड मिला. जबकि अमेरिकी सिंगर कैटी पेरी को पांच श्रेणियों में नामांकित किए जाने के बावजूद सिर्फ बेस्ट वीडियो अवार्ड से ही संतोष करना पड़ा. दुनिया भर में धूम मचाने वाले कैटी के वीडियो केलीफोर्निया गर्ल्स को सर्वश्रेष्ठ वीडियो घोषित किया गया. बेस्ट हिप हॉप अवार्ड अमेरिका के एमीनेम को और अमेरिकी बैंड लिंक इन पार्क को बेस्ट लाइव एक्ट अवार्ड से नवाजा गया.

MTV European Music Awards 2010 Preisträger
तस्वीर: picture alliance/dpa

अमेरिका के रॉकर बॉन जोवी को बीते एक साल में सबसे ज्यादा नाम कमाने वाला संगीत कलाकार घोषित किया गया. पिछले एक साल में बॉब जोवी के 12.5 करोड़ एल्बम बिक चुके हैं. इस मौके पर एक नया सम्मान फ्री योर मांइड भी दिया गया. समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाले संगीतकार को दी जाने वाली इस ट्रॉफी पर शकीरा ने कब्जा जमाया

शकीरा ने दुनिया के तमाम हिस्सों में शिक्षा के प्रसार और मूलभूत सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए अपना सबसे चर्चित गाना वाका वाका के कई कंसर्ट शो किए. यह गाना इस बार के फुटबॉल विश्व कप का एंथम भी था.

Lady Gaga
लेडी गागा बेस्टतस्वीर: AP

इस तरह यूरोप की धरती पर संगीत की दुनिया में अमेरिका ने अपना दबदबा बना कर रखा. हर साल यूरोप के किसी एक शहर में आयोजित होने वाले इस समारोह में सभी विजेता स्वयं तो मौजूद नहीं हो सके लेकिन ट्रॉफी लेते वक्त वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए ही हर किसी ने अपनी मौजूदगी जरूर दर्ज कराई. लेडी गागा ने बुडापेस्ट से अपने संदेश में यूरोप का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके लिए कई मायनों में अहमियत रखता है.

कनाडा में जन्मे 16 साल के जस्टिन बेबर ने अवार्ड को अपने लिए बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह उन्हें और भी आगे बढ़ने की हौसला अफजाई करेगा. ग्लोबल आइकॉन प्राइज जीतने पर अमेरिकी रॉकर बॉन जोवी ने भी यूरोप में अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया और कहा "मुझे खुद इस बात का अंदाजा नहीं था कि मैं कभी ग्लोबल आईकन बन पाऊंगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/निर्मल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें