1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एफ़िल टावर ने पछाड़ा ताज महल को

२९ दिसम्बर २००९

एक सर्वे में फ़्रांस के प्रसिद्ध एफ़िल टावर को दुनिया की सबसे लोकप्रिय इमारत होने का गौरव प्राप्त हुआ है. वेटिकन सिटी का सेंट पीटर्स बेसिलिका दूसरे स्थान पर है जबकि आगरा का ताजमहल लोकप्रियता में तीसरे स्थान पर है.

https://p.dw.com/p/LFud
एफ़िल टावरतस्वीर: picture-alliance / dpa

पर्यटकों के रहने की जगह उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट होटल्स डॉट कॉम की ओर से यह सर्वेक्षण किया गया था. इसमें दुनिया भर के 10 हज़ार पर्यटकों से उनकी राय मांग गई कि उनकी नज़र में सबसे पसंदीदा इमारत कौन सी है. एफ़िल टावर ने अपना जादू चलाया और ताज महल, न्यू यॉर्क के स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी को पछाड़ कर सबसे लोकप्रिय इमारत के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

Indien Agra Taj Mahal
तीसरे पर ताजतस्वीर: picture-alliance / dpa

सिटी ऑफ़ रोमांस के नाम से मशहूर पेरिस शहर का एफ़िल टावर 10 हज़ार में से कुल 16 फ़ीसदी लोगों की पसंद रहा यानी लगभग 1600 लोगों की. वेटिकन सिटी में चर्च सेंट पीटर्स बैसिलिका को 9 फ़ीसदी लोगों ने अपना पसंदीदा बताया. कैथोलिक समुदाय के लिए वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स बैसिलिका बेहद पवित्र जगह है.

वैसे प्रेम का प्रतीक इससे कुछ ही पीछे रहा. सर्वेक्षण में हिस्सा लेने वाले लोगों में से 8 प्रतिशत ने ताज महल को अपनी पहली पसंद बताया.

चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर अमेरिका की इमारतों का दबदबा रहा. चौथे स्थान पर सैन फ़्रांसिस्को का गोल्डन गेट ब्रिज, पांचवे पर न्यू यॉर्क की एम्पायर स्टेट बिल्डिंग और छठे पर स्टेच्यू ऑफ़ लिबर्टी रहा. हर एक को लगभग सात फ़ीसदी लोगों ने पसंद किया.

टॉप 10 में शामिल अन्य इमारतों में सिडनी का ओपेरा हाउस, एथेन्स का एक्रोपोलिस और रियो डी जनेरियो में जीसस क्राइस्ट की विशालकाय प्रतिमा भी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एस जोशी