1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एकीकरण के 30 साल बाद भी पश्चिमी जर्मनी से पीछे पूर्वी जर्मनी

२६ सितम्बर २०१९

पूर्वी और पश्चिमी जर्मनी का एकीकरण हुए तीस साल हो गए हैं. लेकिन पूर्वी जर्मनी आज भी पश्चिमी जर्मनी से पीछे है. जर्मन सरकार मानती है कि अब भी कई आर्थिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को दूर किया जाना बाकी है.

https://p.dw.com/p/3QGzG
25 Jahre Deutsche Einheit
तस्वीर: picture-alliance/dpa/P. Kneffel

पूर्वी जर्मनी से जुड़े मामलों के लिए सरकार के विशेष प्रतिनिधि क्रिस्टियान हिर्टे ने कहा है कि जर्मनी ने एक लंबा रास्ता तय किया है लेकिन वह अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है. यह बात उन्होंने वार्षिक एकीकरण रिपोर्ट जारी होने के मौके पर कही.

पूर्वी जर्मनी की अर्थव्यवस्था को पश्चिमी जर्मनी की अर्थव्यवस्था के बराबर लाने में अब भी कई भौगोलिक और आर्थिक कारण बाधा बन रहे हैं. हिर्टे का कहना है कि स्थानीय स्तर पर संशय का माहौल भी प्रगति की राह में एक बड़ी अड़चन है.

रिपोर्ट का कहना है कि पूर्वी जर्मनी में 57 प्रतिशत लोग खुद को दोयम दर्जे का नागरिकों जैसा महसूस करते हैं. सर्वे में हिस्सा लेने वाले सिर्फ 38 प्रतिशत लोग जर्मनी के एकीकरण को एक सफलता मानते हैं. इनमें 40 साल से कम उम्र वाले सिर्फ 20 प्रतिशत लोग हैं.

हिर्टे ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बीते 30 साल में पूर्वी जर्मनी में बुनियादी ढांचों का लगातार विकास हुआ है और शहरों, कस्बों में जीवन स्तर में सुधार हुआ है और स्वास्थ्य सुविधाएं लोगों तक पहुंचाई गई हैं.

ये भी पढ़िए: पूर्वी जर्मनी से ऐसे भागते थे लोग

2018 तक पूर्वी हिस्से की अर्थव्यवस्था पश्चिमी हिस्से के 75 प्रतिशत तक पहुंच गई जबकि 1990 में यह 43 प्रतिशत थी. रोजगार के अवसर भी बहुत बेहतर हुए हैं और वहां लोगों का मेहनताना भी पश्चिमी हिस्से की तुलना में 84 प्रतिशत तक हो गया है. हिर्टे ने कहा कि पूर्वी हिस्से में हालत उससे कहीं बेहतर है, जैसी मानी जाती है. उनके मुताबिक, "अहम बात यह है कि एकीकरण के बाद से वहां होने वाले विकास का बहुत सकारात्मक प्रभाव रहा है."

1989 में बर्लिन दीवार गिरने के बाद कम्युनिस्ट पूर्वी जर्मनी और लोकतांत्रिक पश्चिमी जर्मनी के एकीकरण का रास्ता साफ हुआ. पूर्वी जर्मनी पश्चिम के मुकाबले पिछड़ा हुआ था. एकीकरण के बाद वहां विकास के प्रयास तेज किए गए. लेकिन आज  भी वह इलाका आर्थिक रूप से पश्चिमी जर्मनी के बराबर नहीं है.

1989 में एकीकरण के बाद से हर साल पूर्वी जर्मनी को लेकर रिपोर्ट जारी होती है. दोनों हिस्सों के बीच आर्थिक खाई को भरने के लिए जर्मन सरकार आने वाले सालों में विकास के 12 क्षेत्रों पर ध्यान देने के लिए सहमत हुई है. 

एके/एमजे (डीपीए/रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी