1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक शहर जहां हरी भरी हैं छतें

२३ मई २०१०

जर्मनी का ड्यूसेलडॉर्फ शहर यूरोप में ऐसा पहला शहर बनने जा रहा है जहां इमारतों की छतों को बाग़ीचे का रूप दिया जा रहा है. ये छतें शहर के डेढ़ हज़ार से ज़्यादा घरों और कई मंज़िलों वाले कार पार्किंग हाउसों की हैं.

https://p.dw.com/p/NTR1
तस्वीर: Umweltamt der Stadt Düsseldorf

ड्यूसेलडॉर्फ में कुल 7 लाख 30 हज़ार वर्ग मीटर की छतें हैं. हरी भरी छतों के लिए ड्यूसेलडॉर्फ को अंतरराष्ट्रीय ग्रीन रूफ असोसिएशन का अवॉर्ड भी मिला. एर्न्स्ट हागेमान बहुमंज़िला कार पार्किंग हाउस के मालिक हैं. वह कहते हैं कि इस इमारत की छत को हरा बनाना बिलकुल मुश्किल नहीं था. उनके मुताबिक, "हम कार पार्किंग हाउस को आकर्षक बनाना चाहते थे, तो हमने सोचा कि पारंपरिक तरीके से इसे किया जाए या फिर हरी छत बनाई जाए. चूंकि मैं प्रकृति प्रेमी हूं इसलिए हमने हरी छत बनाने का फैसला किया."

Düsseldorf Parkhaus
तस्वीर: Umweltamt der Stadt Düsseldorf

हरी पार्किंग

बहुमंज़िला कार पार्किंग के ऊपर सुंदर हरी भरी घास है और वहां से सुंदर बैंगनी रंग के फूल इमारत को सजाते हैं. साल में तीन बार विस्टेरिया नाम की इस बेल में बहार आती है. ड्यूसेडॉर्फ के पर्यावरण विभाग में काट्या होल्ज़मुएलर काम करती हैं जो 1980 से हरी छतों का समर्थन करती रही हैं. वह कहती हैं, "हरी छतों का समर्थन करने का सबसे बड़ा कारण है कि ये छतें हीटिंग का ख़र्च कम करती हैं. ग्रीन छतें पानी सोखती हैं और ये पानी बहुत धीरे धीरे ये पानी भाप में बदलता है. इसलिए हरी छतें ठंडा करती हैं. ये गर्मियों में बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि शहरों में तापमान गांवों से दस डिग्री तो ज़्यादा रहता ही है."

एसी और हीटिंग एक साथ

कूलिंग से यह होगा कि घरों में एयर कंडीशनिंग की ज़रूरत नहीं होगी और इसके कारण कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन घट जाएगा. ये छतें सिर्फ एयर कंडीशनर का काम ही नहीं करती बल्कि उसे गर्म करने का भी काम करती है तो हीटिंग का ख़र्च भी कम हो जाता है.

Pempelfort
तस्वीर: Umweltamt der Stadt Düsseldorf

शहरों से ग़ायब चिड़ियाओं और कीत पतंगों के लिए ये हरी छतें घर तो बन ही जाती हैं, साथ ही इन ग्रीन रुफ्स यानी हरी छतों के बहुत सारे फायदे हैं. कॉन्क्रीट के जंगलों में ये मन को तो सुकून देती हैं. साथ ही ये आवाज़ों को भी कम करती हैं.

कईं फ़ायदे

चूंकि ये हरी छतें पानी सोखती हैं इसलिए ये नालियों में बहने वाले पानी को भी कम करती है. वैसे भी यूरोप में हमेशा रुक रुक बरसात होती है और बर्फ पिघलने से सारा पानी नालियों में बह जाता है. ऐसी स्थिति में नदियों का जलस्तर या जमीन के जलस्तर को नियंत्रित करने में भी ये सहायता करती हैं. कह सकते हैं कि आंखों और मन से लेकर पर्यावरण और व्यवसाय को भी हरी छतें फायदा पहुंचा सकती हैं.

रिपोर्टः डीडब्लयू/आभा मोंढे

संपादनः ए कुमार