1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

एक फल के चलते विमान से उतर गए यात्री...

७ नवम्बर २०१८

कभी सुना है कि विमान में बैठे यात्रियों ने विमान में जाकर यात्रा करने से मना कर दिया हो. जी हां, इंडोनेशिया में एक ऐसा ही वाकया हुआ जब यात्रियों ने एक फल से आ रही गंध के चलते यात्रा करने से मना कर दिया.

https://p.dw.com/p/37oXH
Indonesien Durian-Frucht
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Kriswanto

यह मामला है इंडोनेशिया में सुमात्रा से जकार्ता जाने वाले श्रीविजया एयरलाइंस के विमान का. इस विमान के कार्गो में ड्यूरिन नाम का फल लादा गया था. इस फल की गंध इतनी तेज थी कि यात्रियों ने फल से लदे विमान में यात्रा करने से ही मना कर दिया.

दक्षिणपूर्व एशिया में ड्यूरिन एक मशहूर फल है. कुछ इलाकों में इसे "फलों का राजा" भी कहा जाता है. इस फल को पसंद करने वाले इसकी खुशबू और इसके क्रीमी स्वाद को पसंद करते हैं, वहीं कुछ लोगों की इसकी गंध नाली और गंदे जुर्राबों जैसे लगती है.

Indonesien Durian-Frucht
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Kriswanto

विमानन कंपनी ने माना कि विमान में दो टन से ज्यादा माल लदा था जो सुरक्षा मानकों के अनुरूप था. कंपनी के प्रवक्ता अब्दुल रहीम ने कहा कि ड्यूरिन खतरनाक सामान की श्रेणी में नहीं आता है, जैसे ही विमान उड़ता है तो गंध अपने आप बंद हो जाती. रहीम ने बताया, "गंध पर काबू करने के लिए कॉफी पाउडर और केवड़े का भी इस्तेमाल किया गया था." उन्होंने इसके लिए गर्म मौसम को जिम्मेदार बताया.

यात्रियों की नाराजगी को देखते हुए विमान के स्टाफ ने फल को उतारना ही बेहतर समझा जिसके बाद फ्लाइट ने देरी से उड़ान भरी.

एए/एके (एएफपी)