1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एक अरब साल पुराने शैवाल का जीवाश्म

२५ फ़रवरी २०२०

वैज्ञानिकों को उत्तरी चीन के चट्टानों में एक अरब साल पुराना शैवाल मिला है. यह पृथ्वी पर मिली अब तक की सबसे पुरानी वनस्पति बताई जा रही है.

https://p.dw.com/p/3YMs0
Der Milliarden Jahre alte chinesische Seetang ist das älteste Fossil grüner Pflanzen
तस्वीर: Reuters/D. Yang

एक अरब वर्ष पहले समुद्र का तल इन शैवालों से ढंका हुआ था और यह पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के बिल्कुल शुरुआती सालों का है. रिसर्चरों का कहना है कि इस पौधे का नाम प्रोटेरोक्लैडस एंटीकस है जिसका आकार चावल के दाने के बराबर है और इसमें कई शाखाएं हैं. यह छिछले पानी में था जो समुद्र की सतह से जड़ जैसी एक संरचना के सहारे जुड़ा हुआ था. 

यह भले ही छोटा दिख रहा है लेकिन प्रोटेरोक्लैडस एक तरह का हरा शैवाल है जो अपने वक्त के बड़े जीवों में था. यह समुद्र में बैक्टीरिया और दूसरे सूक्ष्म जीवों के साथ रहता था. इसमें प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया होती थी यानी यह सूरज की रोशनी से ऊर्जा लेकर उसे रासायनिक ऊर्जा और ऑक्सीजन में बदलता था. वर्जीनिया टेक में पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्चर क्विंग टांग ने इस शैवाल के जीवाश्म को लियाओनिंग प्रांत के डालियान शहर के पास ढूंढा. नेचर इकोलॉजी एंड इवॉल्यूशन में छपी रिसर्च रिपोर्ट के लेखक क्विंग टांग का कहना है, "प्रोटेरोक्लैडस एंटीकस आज जितने भी हरे पौधे धरती पर मौजूद है उन सबका पूर्वज है."

Der Milliarden Jahre alte chinesische Seetang ist das älteste Fossil grüner Pflanzen
तस्वीर: Reuters/Virginia Tech

पृथ्वी का जीवमंडल अपने भोजन और ऑक्सीजन की जरूरतों के लिए मुख्य रूप से पौधों पर निर्भर है. धरती पर पौधे करीब 45 करोड़ साल पहले पैदा हुए. माना जाता है कि ये समुद्री शैवालों के वंशज हैं. पृथ्वी पर दो अरब साल पहले एक बड़ा परिवर्तन हुआ था. सरल बैक्टीरिया जैसी कोशिकाओं से यूकैरयोट जैसे सदस्यों का जन्म हुआ जिनका विस्तार आगे चल कर कवक, पौधे और जीवों के जन्म में हुआ. शुरुआती पौधे एककोशीय जीव थे. प्रोटेरोक्लैडस जैसे बहुकोशीय पौधों तक पहुंचने का क्रम विकास की एक प्रमुख कड़ी है जिसने भारी संख्या में पौधों को जन्म दिया और इन्होंने पूरी धरती को अपना घर बना लिया.

पहले जिन शैवालों को सबसे पुराना माना जाता था प्रोटेरोक्लैडस उनसे करीब 20 करोड़ साल पुराना है. इनका आधुनिक रिस्तेदार एक तरह का खाया जाने वाला शैवाल है जिन्हें सी लेटुस कहा जाता है. प्रोटेरोक्लैडस सबसे पुराने विशुद्ध हरे पौधे का जीवाश्म है. संभावित एककोशीय हरे पौधों के जीवाश्म पर अब भी बहस चल रही है. दरअसल पौधे शुरुआत में प्रकाश संश्लेषण की क्रिया नहीं करते थे. उनका एक पूर्वज था जिसने प्रकाश संश्लेषण के कोशिकीय उपकरण को हासिल कर लिया. यह उपकरण साइनोबैक्टीरिया नाम की एक बैक्टीरिया से हासिल हुआ था.

Seetang - Algen
तस्वीर: picture-alliance/OKAPIA KG/Aqua Image Inc

आज के सभी हरे पौधों का यह पूर्वज दो प्रमुख दिशाओं में विकसित हुआ. इनमें एक शाखा जलीय पौधों की है जबकि दूसरी शाखा पृथ्वी पर पाए जाने वाले पौधों की. प्रोटेरोक्लैडस जिस शाखा में है वह मुख्य रूप से जलीय पौधों की शाखा है. वर्जीनिया टेक के जीवाश्म जीवविज्ञानी और रिपोर्ट के सहलेखक शुहाई चियाओ का कहना है, "प्रोटेरोक्लैडस एंटीकस आज जीवित सभी पौधों की पूर्वज की बहन है."

एनआर/एमजे(रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी