1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऋषि कपूर से प्रेरित हैं रितिक रोशन

२७ मार्च २०११

अग्निपथ की शूटिंग जब से शुरू हुई है रितिक रोशन ऋषि कपूर की तारीफ में कसीदे कढ़ते जा रहे हैं. रितिक पहली बार ऋषि कपूर के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10iAn
तस्वीर: UNI

रितिक कहते हैं कि वह ऋषि कपूर की ऊर्जा से आश्चर्यचकित हैं. रितिक के मुताबिक एक्शन सीन शूटिंग के दौरान उनकी ऊर्जा देखने लायक होती है.

अपने शानदार, सुडौल शरीर के लिए जाने जाने वाले रितिक कहते हैं, "चिंटू अंकल मेरे लिए हमेशा प्रेरणा रहे हैं. सिर्फ मैं ही नहीं लेकिन शायद हर भारतीय अभिनेता ने उनकी अथाह एनर्जी का अनुकरण करने की कोशिश की होगी."

रितिक के शब्दों में, "मुझे एक्शन सीन की शूटिंग की दौरान उनकी ताकत और फिटनेस देख कर आश्चर्य होता है. वह गिर गए और उन्हें खरोंच आई लेकिन वह रुके नहीं."

अग्निपथ करण जौहर बना रहे हैं. यह अमिताभ बच्चन की फिल्म अग्निपथ की रीमेक है और इसका निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं.

मराठी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अजय और अतुल गोगावले को इस फिल्म का संगीत निर्देशन दिया गया है. संजय दत्त और प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म काम कर रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी