1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
विवाद

उरी सेक्टर में भारी गोलीबारी

१५ जनवरी २०१८

कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच भारी गोलीबारी हुई है. पाकिस्तान का कहना है कि गोलीबारी में उसके चार और भारत के तीन सैनिक मारे गए हैं. भारत इससे अलग दावा कर रहा है.

https://p.dw.com/p/2qqsP
Teilung Indiens Artilleriefeuer in Dras
तस्वीर: picture alliance/dpa/AP Photo/A. Rahi

कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर हुई भारी गोलीबारी के बाद भारतीय सेना ने कहा कि एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे पांच उग्रवादी मारे गए हैं. फायरिंग उरी सेक्टर में हुई. वहीं पाकिस्तानी सेना का दावा है कि दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में तीन भारतीय सैनिक और चार पाकिस्तानी फौजी मारे गए हैं. भारत का कहना है कि उसके सैनिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

उरी सेक्टर में हुई गोलीबारी की जानकारी देते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के एसपी इम्तियाज हुसैन ने कहा, "रात में घुसपैठ के इरादे से उग्रवादियों के एक गुट को सेना ने चुनौती दी, इसके बाद भारी गोलीबारी हुई जिसमें पांच उग्रवादी मारे गए." भारत अक्सर पाकिस्तान पर आरोप लगाता है कि वह गोलीबारी की आड़ में उग्रवादियों को नियंत्रण रेखा पार कराने की कोशिश करता है. भारतीय फौज के मुताबिक नियंत्रण रेखा पार करने के बाद उग्रवादी कश्मीर में भारतीय सेना और पुलिस पर हमले करते हैं.

हुसैन के मुताबिक पाकिस्तानी उग्रवादी जैश ए मोहम्मद के थे. भारत जैश ए मोहम्मद को कश्मीर में हाल के समय में हुए कई हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराता है. 31 दिसंबर की रात कश्मीर में एक उग्रवादी हमले में भारत के चार अर्धसैनिक जवान मारे गए थे. हमले के पीछे जैश ए मोहम्मद का ही हाथ बताया गया.

कश्मीर में जुलाई 2016 से स्थिति गंभीर बनी हुई है. बुहरान वानी के मारे जाने के बाद से भारतीय सेना ने कश्मीर में उग्रवादियों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. 2017 में भारत प्रशासित कश्मीर में करीब 200 उग्रवादी मारे गए. भारतीय सेना उग्रवादियों के नेतृत्व को निशाना बना रही है.

पूरी दुनिया में कश्मीर सबसे ज्यादा सैन्य तैनाती वाला इलाका है. भारत के करीब 5,00,000 सैनिक कश्मीर में तैनात हैं. पाकिस्तान की फौज का भी बड़ा हिस्सा वहां मौजूद रहता है. सोमवार को भारत के सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने एक बार फिर सख्त लहजे में पाकिस्तान को चेतावनी दी. रावत ने कहा, "पाकिस्तान की सेना लगातार आतंकवादियों को एलओसी पार करा कर भारत भेजने की कोशिश कर रही है. हम पूरी ताकत के साथ उन्हें सबक सिखा रहे हैं."

पाकिस्तान भारत के आरोपों का खंडन करता है. इस्लामाबाद का कहना है कि वह कश्मीरियों के संघर्ष का राजनीतिक, नैतिक और कूटनीतिक समर्थन करता है.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)