1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर भारत में बारिश का कहर, 70 की मौत

२० सितम्बर २०१०

उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का कहर जारी. चार दिन से हो रही तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जमीन खिसकी. अब तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत. सभी प्रमुख नदियां उफान पर.

https://p.dw.com/p/PGP6
तस्वीर: AP

गुरुवार से लेकर अब तक उत्तराखंड में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. राज्य के पहाड़ी इलाकों में दर्जनों जगहों पर जमीन खिसक गई है. सबसे ज्यादा नुकसान अल्मोड़ा जिले में हुआ है. वहां भूस्खलन की वजह से 18 लोगों की मौत हो गई. कई लोग अब भी लापता हैं.

पहाड़ी इलाकों में हो रही जोरदार बारिश से गंगा, यमुना, सरयू, रामगंगा जैसी नदियां उफान पर आ गई है. रामगंगा ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर दी है. यमुना में भी इतना पानी है कि वह दिल्ली में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.

लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से यूपी और उत्तराखंड में कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं. इसका असर स्वास्थ्य और अतिआवश्कीय सेवाओं पर पड़ रहा है. दोनों राज्यों में कई जगहों पर स्कूलों को बंद करना पड़ा है. हिमाचल प्रदेश में भी ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. तीनों राज्यों के 10 से ज्यादा जिलों में एलर्ट जारी किया गया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें