1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरियाई मिसाइलों की रेंज में यूरोप

१९ मार्च २०१८

उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच मिसाइल परीक्षण से जुड़े विवाद नए नहीं हैं. लेकिन अब जर्मनी की खुफिया एजेंसी ने कहा है कि उत्तर कोरिया की परमाणु शक्ति जर्मनी और मध्य यूरोप को भी निशाना बनाने की क्षमता रखती है.

https://p.dw.com/p/2uZDm
Nordkorea Kim Jong Un überwacht Raketentest
तस्वीर: Reuters/KCNA

जर्मनी के अखबार बिल्ड में छपी खबर मुताबिक, देश की फेडरल इंटेलिजेंस सर्विस (बीएनडी) ने देश के नीति निर्माताओं को उत्तर कोरिया के खतरे से आगाह किया है. बीएनडी देश की विदेशी खुफिया एजेंसी है. बिल्ड के मुताबिक, "एजेंसी के उपनिदेशक ओले डिएल ने संसद सदस्यों को एक बैठक में बताया कि उत्तर कोरिया की मिसाइलें यूरोप और जर्मनी तक पहुंचने की क्षमता रखती हैं. उन्होंने कहा, "बीएनडी उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच होने वाली वार्ता को सकारात्मक मान रही है." हालांकि इस मीडिया रिपोर्ट पर बीएनडी ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

वहीं दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी के मुताबिक, फिनलैंड में उत्तर कोरिया, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधियों के बीच बैठक की तैयारियां चल रहीं हैं. दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में हुए विंटर ओलंपिक के दौरान उत्तर कोरिया के रुख में काफी नरमी आई. उसने अपने प्रतिनिधि दक्षिण कोरिया भेजे और दक्षिण कोरिया व अमेरिका से बातचीत की इच्छा जताई.

अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच आधिकारिक वार्ता मई में होने की संभावना जताई जा रही है. उत्तर कोरिया का कहना है कि अगर उसे अपनी सुरक्षा पर खतरा महसूस नहीं होगा तो वह परमाणु हथियारों के विकास को रोकने पर विचार करेगा. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया ने अपने मिसाइल कार्यक्रमों को जारी रखा है. वहीं उत्तर कोरिया भी अपने पिछले बयानों में कहता रहा है कि वह ऐसी मिसाइल बनाना चाहता है तो अमेरिका तक मार करने में सक्षम हो.

उत्तर कोरिया के मुताबिक, उसका मिसाइल परीक्षण अमेरिकी हमले से बचने के लिए जरूरी है. वहीं अमेरिका उत्तर कोरिया पर हमले जैसी योजनाओं को नकारता रहा है. लेकिन दक्षिण कोरिया में अमेरिका का सैन्य बल अब भी तैनात है.  

एए/ओेएसजे (रॉयटर्स)