1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

उत्तर कोरिया 'बना रहा है नई मिसाइलें'

३१ जुलाई २०१८

अमेरिकी मीडिया की खबरों में दावा किया गया है कि उत्तर कोरिया नई मिसाइलें बना रहा है. खोजी सैटेलाइट से मिली तस्वीरों के मुताबिक जिस फैक्ट्री में अमेरिका तक मार करने वाली बैलेस्टिक मिसाइल बनाई गई, वहीं फिर हलचल दिखी है.

https://p.dw.com/p/32MLc
Nordkorea Sanumdong Satellitenbild der Raketenproduktion
तस्वीर: Reuters/Planet Labs Inc.

उत्तर कोरियाई मिसाइल कार्यक्रम को लेकर ताजा खबरें ऐसे समय में सामने आई हैं जब कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव को कम करने के लिए उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में सैन्य बातचीत की खबरें मिल रही हैं. चंद हफ्ते पहले सिंगापुर में अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक शिखर वार्ता हुई. इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण पर सहमति बनी.

किम जोंग उन ने इस बारे में अपनी पूरी वचनबद्धता दोहराई. हालांकि सिंगापुर की बैठक इस तरह की कोई स्पष्ट रूपरेखा तैयार करने में नाकाम रही कि उत्तर कोरिया के परमाणु हथियारों को खत्म करने का काम कब शुरू होगा.

सैटेलाइट से मिली ताजा तस्वीरों से फिर एक बार तनाव बढ़ सकता है. वॉशिंगटन पोस्ट ने रिपोर्ट छापी है कि नेशनल जियोस्पेशल-इंटेलिजेंस एजेंसी से मिली तस्वीरें बताती हैं कि उत्तर कोरिया में एक या दो नई तरल ईंधन से चलने वाली अंतर-महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइलों पर काम चल रहा है.

सिंगापुर में ट्रंप और किम जोंग उन की मुलाकात

सानुमदोंग में उत्तर कोरिया के शोध केंद्र से वाहन आते जाते दिख रहे हैं. वैसे तस्वीरों से यह पता नहीं चलता है कि जो भी मिसाइल तैयार की जा रही है, वह कितनी ताकतवर हो सकती है.

व्हाइट हाउस ने इस बारे में कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया है. उसका कहना है कि वह खुफिया जानकारियों पर टिप्पणी नहीं करता. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कुछ कहने से मना कर दिया.  हालांकि इस अधिकारी ने रॉयटर्स से इतना जरूर कहा कि अमेरिका और दक्षिण कोरिया की खुफिया एजेंसियां उत्तर कोरिया की सभी गतिविधियों पर नजदीक से नजर रखे हुए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के पूर्व वार्ताकार और उत्तर कोरिया के घटनाक्रम पर नजर रखने वाली वेबसाइट नॉर्थ38 के संस्थापक जोएल विट ने ट्वीट किया है कि यह उम्मीद करना वास्तव में सही नहीं है कि उत्तर कोरिया अपना मिसाइल कार्यक्रम तुरंत बंद कर देगा.

एके/एनआर (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी