1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ईरान में टीनएजर की गिरफ्तारी के बाद शुरू हुआ डांस का दौर

९ जुलाई २०१८

ईरान में डांस वीडियो अपलोड करने के जुर्म में एक किशोरी की गिरफ्तारी के बाद अब वहां की लड़कियों ने अपने डांस करते वीडियो अपलोड करने शुरू कर दिए हैं. ईरानी लड़कियां गिरफ्तारी का कड़ा विरोध कर रही हैं.

https://p.dw.com/p/315MI
Iran, Tanzvideos von Maedeh Hojabri
तस्वीर: Maedeh Hojabri

पिछले दिनों मीदा होजाब्री नाम की एक किशोरी ने ईरानी और पश्चिमी संगीत पर डांस करते हुए कई वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किए. देखते ही देखते उसके फॉलोअर्स की संख्या हजारों में हो गई. कई ने तारीफ की तो कई ने संस्कृति का हवाला देकर डांस करने का विरोध किया. सोशल मीडिया पर मीदा को भारी समर्थन मिल रहा है और #dancing_isn't_a_crime नाम का हैशटैग पॉपुलर हो चुका है. ईरान में महिलाओं के कपड़ों को लेकर कड़े नियम हैं. होजाब्री के डांस में वह हिजाब या स्कार्फ के बिना नजर आ रही हैं और उसने पश्चिमी कपड़े पहन रखे हैं.

शुक्रवार को इस 18 वर्षीय किशोरी का बयान सरकारी चैनल ने प्रसारित किया जिसमें उसने नियम तोड़ने की बात मानी है. उसने सफाई दी है कि उसका मकसद सिर्फ इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ाने का था. हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि डांसर का यह बयान दबाव में लिया गया था या नहीं.

स्थानीय वेबसाइट शाबूनेह के मुताबिक, होजाब्री और 3 अन्य लोगों को डांस करने की वजह से कुछ हफ्ते पहले भी गिरफ्तार किया गया था. किशोरी ने करीब 300 वीडियो अपलोड किए हैं जिसमें वह ईरानी और वेस्टर्न स्टाइल के गानों पर डांस करती हुई दिख रही है. हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब ईरान में डांस वीडियो की वजह से गिरफ्तारी हुई हो. 2014 में छह ईरानी नागरिकों ने अंग्रेजी गानों पर डांस का वीडियो शेयर किया था तो इस मामले में उन्हें एक साल की कैद और 91 कोड़ों की सज़ा सुनाई गई थी.

ईरान पुलिस किशोरी के सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करने की योजना बना रही है तो न्यायपालिका इन साइट्स को ब्लॉक करने पर विचार कर रही है. ईरान में फेसबुक, ट्विटर या यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया साइट्स ब्लॉक हैं. यहां के लाखों यूजर्स वीपीएन या प्रॉक्सी सर्वर का सहारा लेकर वेबसाइट्स तक पहुंचते हैं.

ईरान की न्यायपालिका और सुरक्षा सेवाओं पर कट्टरपंथियों का दबदबा है और वे समय-समय पर ऐसी घटनाओं और आयोजनों को रोकते हैं जिन्हें वे गैर इस्लामिक मानते हैं.

वीसी/एमजे (एपी)

हिजाब के खिलाफ #MenInHijab