1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के लौटने से क्या डर है

बेन नाइट
१५ नवम्बर २०१९

तुर्की की कैद में रह रहे इस्लामिक स्टेट के समर्थकों और चरमपंथियों को वापस उनके देशों को भेजा जा रहा है. इनमें जर्मन नागरिक भी हैं. जर्मन सरकार अपने देश में लोगों को समझा रही है कि इसमें डरने जैसी कोई बात नहीं है.

https://p.dw.com/p/3T7sM
Syrien al-Hol camp IS-Angeghörige
तस्वीर: Getty Images/AFP/D. Souleiman

गुरुवार को तुर्की से वापस भेजा गया एक जर्मन इ्स्लामी कट्टरपंथी का सात सदस्यों वाला परिवार बर्लिन पहुंचा. इराकी मूल के जर्मन कानन बी के परिवार के खिलाफ गिरफ्तारी का कोई वारंट नहीं है. इसका मतलब है कि वह जर्मन राज्य लोअर सैक्सनी के अपने घर में जाने के लिए स्वतंत्र है. हालांकि परिवार पुलिस की निगरानी में रहेगा. तुर्क अधिकारियों के मुताबिक कानन बी एक साल पहले अपने परिवार के साथ सीरिया जाने के फिराक में था लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वह वहां पहुंच पाया या नहीं.

इस परिवार में दो अभिभावकों के अलावा दो बड़े बच्चे और तीन नाबालिग हैं. ये लोग मार्च से ही तुर्की के इजमीर में हिरासत में थे. पिछले हफ्ते तुर्की के गृह मंत्री ने कहा था कि यूरोपीय कैदियों को उनके देश वापस भेजा जाएगा. जर्मन अधिकारियों का मानना है कि कानन बी का परिवार कभी इस्लामिक स्टेट से नहीं जुड़ा हुआ था बल्कि वह "सलाफियों" का हिस्सा था. इसका मतलब है कि यह परिवार इस्लाम के एक रुढ़िवादी स्वरूप का पालन करता है.

घबराने की जरूरत नहीं

चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू के आंतरिक नीति प्रवक्ता आर्मिन शुस्टर ने जोर देकर कहा है कि वापस आ रहे जर्मन नागरिकों के मामले कोई "गंभीर मसला" नहीं है. उन्होंने मीडिया में आ रही खबरों के आधार पर उन्माद फैलाने के खिलाफ चेतावनी दी है. डॉयचलांडफुंक रेडियो से बातचीत में उन्होंने कहा, "उन्होंने लड़ाई में हिस्सा नहीं लिया था. उन्हें जेल नहीं भेजा जाएगा लेकिन उन पर निगरानी रखी जाएगी." शुस्टर ने यह भी कहा कि सभी मामलों की बारीकी से छानबीन की जाएगी और जर्मन सुरक्षा बलों के लिए यह एक सामान्य प्रक्रिया है. उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि तुर्की ने पहले से इस बारे में जानकारी नहीं दी थी और जर्मनी के लिए यह घटना हैरत में डालने वाली है.

Deutschland Stuttgart Prozess gegen mutmaßliche IS-Rückkehrerin
तस्वीर: picture-alliance/dpa/M. Murat

अगले कुछ दिनों में दो और कैदी तुर्की से आने वाले हैं. शुस्टर ने उनका मामला "थोड़ा मुश्किल" बताया है. अब आने वाली दोनों महिलाएं पहले से ही जर्मन जांच के घेरे में हैं और उन्हें अधिकारी एयरपोर्ट से ही अपने साथ ले जाएंगे. इनसे पूछताछ करने और इनकी तलाशी लेने के बाद अभियोजन अधिकारी तय करेंगे कि उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी करने के लिए पर्याप्त सबूत है या नहीं.

जर्मनी की विपक्षी पार्टियां इस समस्या से पहले नहीं निपटने के लिए सरकार की आलोचना कर रही हैं. फ्री डेमोक्रैटिक पार्टी (एफडीपी) के स्टेफान थोमा का कहना है कि जर्मनी के पास इन कैदियों को स्वीकार करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा, "सरकार अपना सिर लंबे समय तक रेत में घुसा कर बैठी रही, ऐसे मामलों के लिए वो कुछ नहीं करना चाहते थे. अब उनका आना ज्यादा मुश्किल खड़ी करेगा. अच्छा होता कि सरकार ने तुर्की से इस मामले में पहले संपर्क कर प्रक्रिया के बारे में बात की होती." कुछ आलोचकों का यह भी कहना है कि जर्मन अभियोजकों के पास इन लोगों के खिलाफ मामला तय करने के लिए कम ही रास्ते हैं. उनका कहना है कि इन लोगों ने सीरिया की जंग में क्या किया यह साबित कर पाना मुश्किल होगा.

हालांकि कानून के जानकारों की राय इससे अलग है. वकील महमूद एरदेम का कहना है कि इन्हें दोषी साबित करना कोई "असंभव काम नहीं" है. एरदेम ने कई ऐसे परिवारों का केस लड़ा है जिनके रिश्तेदार इस्लामिक स्टेट में शामिल होने के लिए अपना देश छोड़ गए थे. वह तुर्की और सीरिया की जेलों से उन्हें वापस लाने के लिए भी काम कर रहे हैं.  एरदेम ने कहा, "हमें ऐसे दोषियों को अदालत के सामने गवाह के रूप में सामने लाने में सक्षम होना पड़ेगा. यजीदी महिलाओं से गवाह के रूप में सवाल क्यों नहीं किए जाते." एरदेम ने इस ओर भी ध्यान दिलाया कि कुर्द गुटों ने इस्लामिक स्टेट के विदेशी लड़ाकों के खिलाफ सबूत ढूंढने में मदद की पेशकश की है.

घर लाइए और उन्हें सुधारिए

इस्लामिक स्टेट के जर्मन समर्थकों में 95 फीसदी लोग तुर्की, सीरिया या फिर इराक की कैद में हैं. समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक जर्मन पुलिस के पास इनमें से 33 के खिलाफ केस दर्ज है और 26 मामलों में गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो चुका है. इस बीच इस्लामिक स्टेट के दर्जनों सदस्य पहले से ही जर्मनी की अदालतों का सामना कर रहे हैं. ये लोग अपने आप ही वापस लौट आए थे. इनमें से जिन लोगों के खिलाफ असल अपराध में शामिल होने के सबूत नहीं हैं उन्हें पुलिस की निगरानी में रखा गया है.

वायलेंस प्रिवेंशन नेटवर्क के संस्थापक और प्रमुख थोमास मुके का कहना है, "इस्लामिक स्टेट के वापस आ रहे लोगों को दूसरे चरमपंथियों की तरह ही सुधारना मुमकिन है. उन्होंने इस काम के लिए कई जेलों का दौरा भी किया है. उन्होंने डीडब्ल्यू से कहा, "हमारे पास आईएस के वापस लौटे 36 लोगों का अनुभव है. युवा लोगों के साथ हम यह काम ज्यादा कर सकते हैं."

मुके ने 17 साल के एक युवा की कहानी  बताई जो आत्मघाती दस्ते में था. मुके ने बताया, "अब वह 24 साल का हो गया है और जर्मनी में सामान्य जीवन बिता रहा है." मुके का कहना है कि ऐसे लोगों को यूरोप लाना ज्यादा अच्छा है बजाए इसके कि उन्हें तुर्की या सीरिया की जेलों में दूसरे चरमपंथियों के बीच छोड़ दिया जाए. मुके के मुताबिक "तब वो अभी के मुकाबले ज्यादा संगठित हो जाएंगे."

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी