1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस्राएल लव्स ईरान !!!

१० मई २०१२

ईरान और इस्राएल. एक दूसरे के कट्टर विरोधी. लेकिन इस दुश्मनी के बीच भी कुछ प्यार के फूल खिल रहे हैं प्यार के फूल. वो भी सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर. शुरुआत की है इस्राएल के ग्राफिक डिजाइनर ने.

https://p.dw.com/p/14sbU

"ईरानियों हम तुम पर कभी हमला नहीं करेंगे. हम तुम्हें प्यार करते हैं." ये मुहिम इन दिनों फेसबुक पर जबर्दस्त हिट है. इस्राएल के ग्राफिक डिजाइनर, रोनी एड्री ने दो महीने पहले ही फेसबुक पर ये पेज बनाया. और तब से हर हफ्ते 10 लाख लोग इस पेज को विजिट कर रहे हैं. उन्होंने 'इस्राएल लव्स ईरान' नाम की वेबसाइट भी डिजाइन की है. करीब इतने ही लोग हर हफ्ते उनकी बेवसाइट देख रहे हैं.

एड्री का मानना है कि इस तरह की 'सिटीजन डिप्लोमेसी' से नीतिगत बदलाव किए जा सकते हैं. और युद्ध के कगार पर पहुंचे दो देशों को अमन के रास्ते पर लौटाया जा सकता है. डॉयचे वेले से बातचीत में एड्री ने कहा, "मैं सपने देखने में यकीन करता हूं. मेरा मानना है कि सब कुछ संभव है. दो देशो के बीच युद्ध नहीं होना चाहिए. हमें इस संदेश को जोर लगा कर कहना पड़ेगा ताकि दूसरे लोग भी सुन सकें."

Ronnie Adri und Kampagne Israel liebt Iran
तस्वीर: picture-alliance/dpa

एड्री की वेबसाइट पर पूरी दुनिया के लोग शांति का संदेश भी लिख रहे हैं. ईरानी मूल की कनाडाई नागरिक सोनजा बे ने लिखा, "ईरानी लोग भी इस्राएलियों को नफरत नहीं बल्कि प्यार ही करते हैं." इसी तरह एक दूसरे ईरानी नागिरक ने 'सद्भभावना की निशानी' के तौर पर एक महिला इस्राएली सैनिक की फोटो पोस्ट की है.

तेल अवीव के जिस अपार्टमेंट में एड्री रहते हैं, वह पूरा इलाका 'इस्राएल लव्स ईरान' नाम के पोस्टरों से भरा पड़ा है. एड्री की इस मुहिम में इनकी पत्नी मिशाल तामीर भी शामिल हैं. फेसबुक पर पांबदी के बावजूद एड्री की इस मुहिम को ईरान में समर्थन मिल रहा है.

उनका कहना है, "दो देशों को मानवीय चेहरा सामने लाने से एक अलग तरह की बातचीत शुरू होती है. जो कि युद्ध के माहौल से अलग है." एड्री के मुताबिक एक बच्ची ने लिखा है कि उसे इस्राएल से नफरत करना सिखाया गया था लेकिन अब वो इस्राएल को नफरत नहीं करते. केवल फेसबुक ही नहीं 'सीटीजन डिप्लोमेसी' की इस मुहिम को एफएम रेडियो से भी प्रचार प्रसार मिल रहा है.

रिपोर्टः वेनेसा ओब्रायन/विश्वदीपक

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें