1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इस बाजार में मिलती हैं खून से सनी चीजें

१२ जनवरी २०१२

क्या सोचा जा सकता है कि एक हत्यारे की बंदूक किसी वेबसाइट पर बिकने के लिए नुमाइश में रखी हो... पर अमेरिका में लगभग आधे दर्जन वेबसाइटों पर कुख्यात हत्यारे चार्ल्स मेंसंस सहित कई सीरियल किलर्स की चीजें खरीदी जा सकती हैं.

https://p.dw.com/p/13iBS
तस्वीर: Bilderbox.com/DW-Montage

अगर आपको किसी वेबसाइट पर वर्जीनिया के स्कूल में गोलियां बरसाकर 32 लोगों की जान लेने वाले हत्यारे का कैलकुलेटर नीलाम करने का विज्ञापन नजर आ जाए तो चौंकिएगा नहीं. इन दिनों अपराधियों के हथियारों और चीजों का बाजार काफी गरम है.

अमेरिका में लगभग आधे दर्जन वेबसाइट इन दिनों इसी तरह की बिक्री में जुटी हैं. कई कुख्यात हत्यारों की चीजें बिक्री के लिए मौजूद हैं. और तो और अमेरिकी वेबसाइटों ने अपने इस व्यापार को बढ़ाने के लिए आपस में करार भी किया हुआ है.

इन वेबसाइट पर वीभत्स घटनाओ से जुड़ी वस्तुएं तो हैं ही, साथ ही अदालत में हुई बहस और फैसलों की कॉपी भी है. वर्जीनिया हत्याकांड के आरोपी सुंग-हुई चो का कैलकुलेटर 3700 डालर में बेच रही वेबसाइट सुपरनॉट डॉट कॉम ने बिक्री के लिए संदेश लिखा है,"वर्जीनिया के हत्यारे ने बंदूक, क्लिप और बारूद के लिए इस वेबसाइट पर बेचा था ताकि वह नरसंहार के लिए पैसा जुटा सके." 23 साल के चो ने 2007 में वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में जाकर अंधाधुंध गोलियां चलाई थीं. इसमें 32 लोगों की मौत हो गई थी.

Autokauf via Internet
तस्वीर: picture alliance/dpa Themendienst

रीढ़ की हड्डी का एक्सरे

दुनिया के एक और खूंखार हत्यारे मेंसंस की रीढ़ की हड्डी का एक्सरे भी वेबसाइट पर 8500 डॉलर में बिक रहा है. वेबसाइट के सूत्रों ने दावा किया है कि एक्सरे उन्होंने मेंसंस के बेहद करीबी रहे जेल कर्मचारी से लिए हैं.

1969 में मेंसंस ने फिल्म निर्माता रोमान पोलांस्की की पत्नी और फिल्म अभिनेत्री शैरोन टेट की हत्या कर दी थी. हत्या के दौरान 26 साल की अभिनेत्री आठ महीने की गर्भवती थी. इस हत्या से पूरी दुनिया में सनसनी फैल गई थी.

इसी तरह की एक वेबसाइट के मालिक एरिक गैन बताते हैं, "मेंसंस की चीजों की हमेशा ही काफी मांग रहती है. आखिर 20वीं सदी में चार्ल्स मेंसंस का जोरदार हव्वा जो खड़ा किया गया था. इस वेबसाइट पर मेंसंस के हस्ताक्षर वाले खत और दूसरे फोटोग्राफ भी मौजूद हैं.

Symbolbild Internetbanking Bankkarte Iran
तस्वीर: Fotolia/thongsee

500 से अधिक चीजें

गैन के अनुसार यह बाजार तेजी से फल फूल रहा है. वेबसाइट ने तीन साल में इस तरह की 500 से अधिक चीजें बेची हैं. उन्होंने कहा कि इतिहास के कुख्यात अपराधों से जुड़ी वस्तुएं भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. ईसा मसीह से जुड़ी घटनाओं के बचे हुए हिस्से और नाजी प्रतीक चिह्न भी वेबसाइट पर हैं.

सरकार ने नीलाम की

गैन बताते है कि 2011 में अमेरिकी सरकार ने ही खतरनाक हत्यारे थिओडोर काचिंस्की की निजी वस्तुओं की नीलामी की थी. इस हत्यारे को लेटर बम से तीन लोगों की जान लेने और 29 को घायल करने का दोषी पाया गया और आजीवन कारावास की सजा दी गई थी.

एक और वेबसाइट ने अमेरिकी इतिहास के माफिया सरगना अल कापोने की तस्वीरें और चिट्ठियां बेचने की पेशकश की है. इनकी शुरुआती कीमत 8000 डॉलर रखी गई है. ये चीजें बिक्री के लिए कई जगहों से आती हैं. कई बार जेल अधिकारी भी कैदियों  की चीजें चुरा कर उन्हें बेच देते हैं. हालांकि अपनी चीजों को जेल से बाहर भेजने वाले ज्यादातर तो अपराधी ही होते हैं. वेबसाइट के अनुसार ये वकील, डॉक्टर, मजदूर, सैनिक सभी के लिए है.

पीड़ादायक व्यापार

लेकिन इन चीजों की नीलामी उनके लिए बहुत दुखदायक है, जिन्होंने अपनों को खोया है.ऐसी ही एक भयानक वारदात में अपने बेटे को खो चुके पाम होब्स कहते हैं कि अपने लाभ के लिए शवों के फोटो बेचने का यह कारोबार बंद किया जाना चाहिए. वह बताते हैं कि हाल ही में एक वेबसाइट पर आठ हत्याओं के फोटो बेचे जा रहे थे. इन तस्वीरों में उनके मारे गए बेटे की तस्वीर भी थी.

टेक्सास के रिपब्लिकिन सीनेटर जॉन कॉर्निन कहते हैं कि आठ राज्यों में इस जघन्य उद्योग पर रोक लगाने के लिए पिछले साल एक बिल पारित किया गया है. उधर इस कारोबार से जुड़े लोगों को चिंता है कि सरकार का दखल लगातार बढ़ता जा रहा है. अपने कारोबार के समर्थन में गैन यह भी कहते है कि अमेरिका में मुक्त व्यापार प्रणाली है, "इस देश में हम जो भी बेचना चाहें, बेच सकते हैं. हम किसी से मांगते नहीं हैं, वह लोग हमारे पास आते हैं, जिनकी अपराधों से जुड़ी वस्तुओं में रुचि होती है. जो इससे नाराज हैं वे हमारी वेबसाइट पर न आएं."

रिपोर्टः एएफपी/जितेन्द्र व्यास

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी