1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इवान डुके बने कोलंबिया के नए राष्ट्रपति

१८ जून २०१८

खराब आर्थिक हालात से गुजर रहे कोलंबिया के नए राष्ट्रपति इवान डुके के सामने न सिर्फ फार्क के साथ शांति समझौते को बनाए रखने की चुनौती होगी, बल्कि ड्रग तस्करी और अवैध आप्रवासी भी डुके की परेशानी में इजाफा कर सकते हैं.

https://p.dw.com/p/2zlwk
Kolumbien Ivan Duque in Bogota
तस्वीर: picture-alliance/AP Photot/F. Vergara

कोलंबिया में कंजरवेटिव उम्मीदवार इवान डुके ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. उन्हें 54 फीसदी मत मिले और 42 फीसदी मत उनके प्रतिद्वंदी वामपंथी उम्मीदवार गुस्तावो पेत्रो को मिले. जीत के बाद डुके ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "मैं अपनी सारी ऊर्जा अपने देश को एक करने में लगा दूंगा. अब और कोई बंटवारा नहीं. मैं नफरत की वकालत नहीं करता."

अपने चुनाव अभियानों में डुके ने कोलंबियाई लोगों से वादा किया था कि वह फार्क विद्रोहियों के साथ हुए शांति समझौते में संशोधन करेंगे. फार्क विद्रोहियों के साथ 2016 में हुए शांति समझौते के बाद यह देश का पहला राष्ट्रपति चुनाव था. माना जा रहा है कि डुके की जीत ने कारोबारी खेमे को भी तसल्ली दी होगी, जो वामपंथी उम्मीदवार के आर्थिक ढांचे में बदलाव किए जाने के इरादों से चितिंत थे.

41 वर्षीय डुके को कारोबार फ्रेंडली माना जाता है, उन्होंने चुनाव अभियान में न सिर्फ शांति समझौते को बेहतर करने की बात कही, बल्कि आर्थिक नीतियों को भी कारोबार फ्रेंडली बनाए रखने का भरोसा दिया. वहीं प्रतिद्वंदी खेमे के पेत्रो ने गरीबों में जमीन बांटने और धीरे-धीरे तेल और कोयले के इस्तेमाल को कम करने पर जोर दिया था. नतीजतन जानकार उनके रुख की तुलना वेनेजुएला के राष्ट्रपति हूगो चावेज से करने लगे थे. पेत्रो ने अपने समर्थकों से कहा था कि अगर उन्हें लगता है कि इन चुनावों में फेरबदल या कोई जोड़-तोड़ की गई है तो वह सड़कों पर निकल कर इसका विरोध करें. लेकिन रविवार को आए नतीजों को उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा, "हम डुके की जीत को स्वीकार करते हैं, उन्हें कोलंबिया के राष्ट्रपति पद के लिए चुना गया है. अब हम विपक्ष में हैं."

डुके की चुनौतियां

चुनावी जीत के बाद डुके के लिए आगे का रास्ता इतना आसान नहीं होगा. उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कमजोर होती अर्थव्यवस्था है. इसके अलावा ड्रग तस्करी और वेनेजुएला से आने वाले अवैध आप्रवासी लोग उनका सिरदर्द बढ़ा सकते हैं. इनसे इतर फार्क के साथ हुए शांति समझौते में बदलाव और तथाकथित सुझाव की मंशा को लेकर भी उन पर विपक्षी वार तेज हो सकते हैं.

पूर्व कंजरवेटिव राष्ट्रपति अल्वारो ऊरीबे चेले कहे जाने वाले इवान डुके फार्क के साथ समझौते के विरोधी रहे हैं और उसमें परिवर्तन करना चाहते हैं. समझौते में बदलाव का उनका प्रस्तान पूर्व छापामारों को फिर से जंगल में भागने को मजबूर कर सकता है. हालांकि पूर्व छापामारों ने नागरिक जिंदगी में बने रहने की बात कही है लेकिन फार्क के अंदर भी असंतोष बढ़ रहा है. फिर भी फार्क के नेता रोड्रिगो लंदोनो ने डुके को ट्विटर पर बधाई देते हुए कहा कि वह कोलंबियावासियों के निर्णय का सम्मान करते हैं. डुक 2 अगस्त को पद की शपथ लेंगे और उनका कार्यकाल 2 अगस्त 2022 तक चलेगा.

एए/एमजे (रॉयटर्स)