1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इलियास कश्मीरी की मौत पर विवाद

८ जून २०११

ड्रोन हमले में अल कायदा से जुड़े आतंकवादी इलियास कश्मीरी की मौत की पुष्टि को लेकर अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बहस छिड़ी है. पाकिस्तान का दावा है कि कश्मीरी मारा जा चुका है. पर अमेरिका इनकार करता है.

https://p.dw.com/p/11Whj
तस्वीर: picture alliance/dpa

पाकिस्तान में खुफिया अधिकारियों ने कहा कि अल कायदा का नेता इलियास कश्मीरी मारा गया है. सोमवार को पाकिस्तान के गृह मंत्री रहमान मलिक ने कहा, "मैं 100 प्रतिशत विश्वास से कह सकता हूं कि वह मारा जा चुका है. मुझे यह जानकारी आज सुबह मिली." वहीं इलाके में आतंकवाद निरोधी कार्रवाई से परिचित अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि वे कश्मीरी की मौत की पुष्टि नहीं कर पाए हैं. रॉयटर्स समाचार एजेंसी को एक अधिकारी ने बताया, "ऐसा पहली बार नहीं होगा कि उसकी मौत की रिपोर्टें गलत हैं. हम इस वक्त कश्मीरी के मारे जाने की पुष्टि नहीं कर सकते. हमारा मानना है कि वह अब भी जिंदा है."

बढ़ता अविश्वास

अमेरिका और पाकिस्तान की तरफ से अलग अलग खबरों से दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव के संकेत मिल रहे हैं. मंगलवार को अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत हुसैन हक्कानी ने भी कश्मीरी की मौत को लेकर खबरों को ध्यान से पढ़ने को कहा. ट्विटर में हक्कानी ने कहा, "मास्टरमाइंड इलियास कश्मीरी के मारे जाने की खबर को लेकर सचेत रहने के कई वजहें हैं. हम अपनी सुरक्षा को यूं ही गवां नहीं सकते." उधर अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रमुख जनरल डेविड पेट्रेयस ने भी खबर की पुष्टि करने से इनकार कर दिया.

कश्मीरी को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी घोषित किया गया है. उसके बारे में कहा जा रहा है कि उसकी मौत 2009 में एक ड्रोन हमले में हो गई थी. पाकिस्तान के एक टीवी चैनल ने कश्मीरी के नेतृत्व में चलने वाले आतंकवादी गुट हरकत उल जिहाद इस्लामी के हवाले से कहा कि उसकी मौत हो गई है. लेकिन अमेरिका के साइट इंस्टीट्यूट ने हरकत उल जिहाद इस्लामी की वेबसाइट में कश्मीरी की लाश की तस्वीर को देखने के बाद भी उसकी मौत की पुष्टि से मना कर दिया. साइट एक अमेरिकी कंपनी है जो आतंकवादी वेबसाइटों का अनुवाद करती है. साइट के मुताबिक तस्वीर एक दूसरे आतंकवादी की है जिसका नाम अबू डेरा इस्माइल खान है.

भारत का भी इनकार

कश्मीरी के बारे में माना जाता है कि वह पहले पाकिस्तानी सेना में अधिकारी था. पाकिस्तान के एक अधिकारी के मुताबिक वॉशिंगटन से मिली आतंकवादियों की सूची में उसका नाम ऊपर है. कश्मीरी पर शिकागो की एक अदालत ने मामला दर्ज किया है. माना जाता है कि मुंबई हमलों में आरोपी डेविड हेडली के साथ उसने डेनमार्क के एक अखबार के दफ्तर पर हमला करने की योजना बनाई थी.

भारत ने भी कश्मीरी की मौत की पुष्टि से इनकार किया है.एक सरकारी सूत्र ने कहा, "मीडिया में जो तस्वीरें दिखाई जा रही हैं, वे कश्मीरी से नहीं मिलतीं. पहले भी ऐसी खबरें आती रही हैं जो बाद में गलत साबित हुईं. यह भी इसी तरह की खबर हो सकती है."

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए कुमार