1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आजः 1 जनवरी

३१ दिसम्बर २०१३

1 जनवरी 1978 को एयर इंडिया का बोइंग 747 हादसे का शिकार हुआ था. इस विमान में सवार सभी 213 लोगों की मौत हो गई थी.

https://p.dw.com/p/1AjmT
Flugzeug Air India
तस्वीर: Reuters/Mani Rana

मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को उस जमाने में सहारा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता था. उड़ान भरने के महज 101 सेकेंड के भीतर एयर इंडिया का यह विमान पानी में जा गिरा. बोइंग 747 दुबई के लिए रवाना हुआ था लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. 101 सेकेंड के अंदर ही विशालकाय जहाज मलबे में तब्दील हो गया. इस विमान में 190 यात्री और 23 चालक दल के सदस्य सवार थे. इस हादसे में सभी की मौत हो गई.

शुरुआत में इस बात की आशंका जताई जा रही थी कि विमान में कोई धमाका या फिर बाहरी हमला हुआ था. लेकिन अरब सागर से निकाले गए मलबे से यह बात गलत साबित हुई. महीनों तक चली जांच के बाद पता चला कि विमान में किसी किस्म की तकनीकी खराबी आने के कारण यह हादसा हुआ.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी