1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 5 नवंबर

४ नवम्बर २०२०

ब्राजील में 5 नवंबर 2015 को मारियाना में जरमाओ लौह अयस्क खान में बांध टूटने से हुई दुर्घटना में खान के निचले भाग में बसे गांव डूब गए और 19 लोग मारे गए.

https://p.dw.com/p/3ksBI
Brasilien Schlammlawinne
तस्वीर: DW/Renata Malkes

बांध टूटने से वहां जमा खनन से निकला 437 लाख घनमीटर कचरा डोस नदी में बह निकला और 17 दिन बाद अटलांटिक में पहुंचने से पहले उसने न सिर्फ नदी को प्रदूषित किया बल्कि अटलांटिक पर स्थित समुद्र तट को भी. खनन से निकला कचरा 668 किलोमीटर के इलाके में फैल गया. ये दुर्घटना खनन के दौरान निकले प्रदूषित कचरे से सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने वाली दुर्घटना है.

इस दुर्घटना की वजह से गंभीर मानवीय संकट पैदा हो गया. दुर्घटना में 19 लोग तो मारे ही गए, सैकड़ों लोग बेघर हो गए. डोस नदी पर स्थित शहरों में पानी की सप्लाई को बाधा पहुंची, क्योंकि पूरे इलाके का पानी प्रदूषित हो गया था. नदी के दोनों ओर करीब 230 नगरपालिकाएं हैं जो डोस नदी के पानी पर निर्भर हैं.

दुर्घटना के कारणों और पर्यावरण पर उसके असर का पता लगाने के लिए जांच चल रही है. बांध के मालिक समार्को को कई मुकदमों और सरकारी प्रतिबंधों का सामना करना पड़ा. कंपनी के 21 अधिकारियों पर लोगों की जान लेने और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगे. बाद में ये भी पता लगा कि बांध में संरचनात्मक खामियां थीं.

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना के कारण इलाके में मछलियों की पूरी आबादी खत्म हो गई. करीब 11 टन मछलियां मारी गईं. बांध टूटने के बाद बहे कीचड़ ने करीब 1500 हेक्टेयर जंगल को नष्ट कर दिया.  

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore