1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 4 नवंबर

४ नवम्बर २०२०

दशकों पहले आज ही के दिन अमेरिका में एक और चुनाव हुआ था जिसमें जेम्स बुकैनन देश के 15वें राष्ट्रपति चुने गए थे. उनके बाद अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति बने.

https://p.dw.com/p/3ksEC
US Präsidenten Amtseinführungen James Buchanan
तस्वीर: Reuters/Library of Congress

अमेरिका में गृह युद्ध से ठीक पहले जेम्स बुकैनन राष्ट्रपति थे. राज्य प्रमुख का पद संभालने से पहले वे अमेरिका के विदेश मंत्री भी रहे. वे सिर्फ 4 वर्षों के एक कार्यकाल के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति रहे और ये कार्यकाल दक्षिण में दासता प्रथा को लेकर रहे संकट में घिरा रहा. उन्हें उत्तर का ऐसा नेता माना जाता था जिसकी दक्षिण के साथ सहानुभूति थी और जिसने दास प्रथा वाले कैंसस प्रांत को पाने में दक्षिण की मदद की. इसकी वजह से उन्होंने लोगों का समर्थन खो दिया.

बुकैनन के बाद अब्राहम लिंकन देश के राष्ट्रपति बने. बुकैनन ने चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन उन्होंने अब्राहम लिंकन का समर्थन भी नहीं किया था. उनके पद छोड़ने के एक महीने बाद ही अमेरिका में गृह युद्ध शुरू हो गया. बुकैनन को अमेरिका के सबसे खराब राष्ट्रपतियों में गिना जाता है, क्योंकि वे देश के विरोधी पक्षों को एक साथ लाने से पहले मतभेदों को शांत करने में विफल रहे.

उस जमाने में राष्ट्रपति का शपथ समारोह मार्च में होता था. उपर लगी तस्वीर किसी अमेरिकी राष्ट्रपति के पदग्रहण की पहली तस्वीर है. राष्ट्रपति पद  छोड़ने के सात साल बाद 1868 में 77 वर्ष की आयु में जेम्स बुकैनन की मौत हो गई.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore