1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इतिहास में आज: 15 मई

समरा फातिमा१४ मई २०१४

जो मैकडॉनल्ड आज घर घर में जाना पहचाना नाम है, क्या आप जानते हैं कि वह कितने साल पुराना है? आज ही के दिन इसके पहले रेस्तरां की शुरुआत हुई थी.

https://p.dw.com/p/18XwD
तस्वीर: AP

बर्गर और फ्रेंच फाइस के सस्ते मेनु से भारत में कुछ दशक पहले अपनी शुरुआत करने वाला मैकडॉनल्ड बदलते समय के स्वाद के साथ मेनु भी बदलता रहा है. 1940 में आज ही के दिन मैक और डिक मैकडॉनल्ड नाम के दो भाइयों ने मिलकर कैलिफोर्निया के सैन बर्नार्डीनो में छोटा सा रेस्तरां खोला था. इसी का बाद में उनके कारोबारी सहयोगी रे क्रोक की मदद से दुनिया भर की मशहूर खाद्य चेन के रूप में विस्तार हुआ. रेस्तरां की खास बात उसके दाम थे जो कि जेब पर भारी नहीं पड़ते थे. आज दुनिया भर में फैले हुए मैकडॉनल्ड के मेनु में सिर्फ बर्गर और फ्रेंच फ्राइस नहीं और भी बहुत कुछ है.

रेस्तरां जहां रोबोट काम करते हैं