1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

इंफोसिस ने पेश की एक और मिसाल

२५ अप्रैल २०१८

दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस ने केरल के एक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल को 2.50 करोड़ रुपये दान किए हैं. इस पैसे से अस्पताल में न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट खोला गया है. इससे गरीबों को बड़ा सहारा मिला है.

https://p.dw.com/p/2wdg9
Narayan Murthy Günder von Infosys
तस्वीर: DW/P.Tiwari

न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख पी. अनिल ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि इंफोसिस ने उनके द्वारा साल 2017 में भेजे गए आग्रह के बाद यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा, "मैंने एक कोशिश करते हुए इंफोसिस को पत्र लिखकर कहा था कि हमारी मदद करें. यह एक साल पहले की बात है. उन्होंने तुरंत जवाब दिया और हमारी गतिविधियों का जायजा लिया, उसके बाद उन्होंने मदद करने का फैसला किया."

अनिल ने कहा, "हालांकि जीएसटी को लेकर कुछ परेशानियां आई थीं, लेकिन आखिरकार उपकरण लगा दिए गए और हमें हमने कुछ दिन पहले ही विभाग में पहले मरीज का इलाज शुरू किया है."

अनिल ने कहा कि नया उपकरण मरीजों के लिए वरदान की तरह है, जो ज्यादातर गरीब परिवारों से होते हैं. तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेस अस्पताल के दुर्घटना इलाज विभाग में सबसे ज्यादा भीड़भाड़ होती है और यहां तुरंत विशेषज्ञों से इलाज के लिए दुर्घटना संबंधी मामले आते हैं.

यहां की इंफोसिस इकाई के शीर्ष अधिकारी सुनील जोशी ने आईएएनएस से कहा कि उनकी कंपनी कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत हमेशा से अलग कोष रखती है. उन्होंने कहा, "हमारे अध्ययनों से पता चला कि यह विभाग दुर्घटना पीड़ितों को साधारण सेवाएं प्रदान करता है और ज्यादातर मरीज कम या मध्य आय वर्ग से आते हैं."

जोशी ने कहा, "माइक्रोस्कोप परियोजना के तहत हमने न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रस्ताव मिलते ही इस पर काम शुरू कर दिया. हमें महसूस हुआ कि वे बढ़िया काम कर रहे हैं और मदद को मंजूरी दे दी गई."

संयोग से यह पहली बार नहीं है कि इंफोसिस ने अस्पताल की मदद की है. कंपनी ने अस्पताल के प्रमुख इमारतों के बीच स्काई वॉक बनाया, ताकि मरीजों को स्ट्रेचर के साथ सड़क पार न करना पड़े.

आईएएनएस