1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंटरनेट सेक्स स्कैंडल में भारतीय

२४ जुलाई २००९

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य में पुलिस ने एक भारतीय को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों को इंटरनेट के ज़रिये फंसाने की कोशिश करता था.

https://p.dw.com/p/IwKV
यूरोपीय संघ में भी बाल यौन शोषण के ख़िलाफ़ मुहीम जारी है.तस्वीर: picture-alliance/ dpa

नित्यानंद गोपालिका पर आरोप हैं कि वह इंटरनेट के ज़रिये नाबालिग लड़कियों को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजता था और सैक्स के लिये फंसाता था.30 साल का नित्यानंद गोपालिका आईआईटी ग्रैजुएट है.

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया राज्य के एटॉर्नी जनरल ने बताया कि नित्यानंद गोपालिका वहां काम करने के वीज़ा पर आया है. कहा जा रहा है कि उसने इंटरनेट चैट रूम के ज़रिये एक तेरह साल की लड़की को फंसाने की कोशिश की, जिसे नित्यानंद पिट्सबर्ग की मान रहा था. 13 साल की यह लड़की चाइल्ड प्रिडेटर युनिट के लिये ख़ुफ़िय़ा तौर पर काम कर रही थी. चाइल्ड प्रीडेटर युनिट बाल यौन शोषण के ख़िलाफ़ काम करती है.

ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी भारतीय को इस तरह के मामले में पकड़ा गया है.

चाइल्ड प्रिडेटर युनिट के एटॉर्नी जनरल ने नित्यानंद गोपालिका के ख़िलाफ़ आपराधिक शिकायत दर्ज की है. इस शिकायत में कहा गया है कि गोपालिका कई दिन से इस लड़की से चैट कर रहा था और उससे यौन विषयों पर सवाल पूछता था. गोपालिका पर यह भी आरोप है कि उसने इस लड़की को दो वेबकैम विडियो भेजे जिसमें गोपालिका की अश्लील तस्वीरें थीं.

गोपालिका को पहली जुलाई को गिरफ्तार किया गया जब वह चैट में तय जगह पर इस नाबालिग लड़की से मिलने आया.

गोपालिका की गाड़ी की तलाशी में दो लैपटॉप, एक डिजिटल कैमेरा और मोबाइल फोन ज़ब्त किये गये हैं. मोबाइल फोन में नाबालिग लड़की को भेजे गए एसएमएस भी मिले हैं जिसमें गोपालिका ने उसे मिलने की जगह का रास्ता बताया था. उसकी गाड़ी में कोंडोम का एक पैकेट भी मिला.

रिपोर्ट:एजेंसियां/ आभा मोंढे

संपादन: एम गोपालकृष्णन