1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इंग्लिश फ़ुटबॉल क्लब खरीदेगा आईपीएल टीम!

१६ फ़रवरी २०१०

इंडियन प्रीमियर लीग के कमिश्नर ललित मोदी ने दावा किया है कि एक नामी इंग्लिश फ़ुटबॉल क्लब आईपीएल की टीम के लिए बोली लगाना चाहता है. पर मैनचेस्टर यूनाइटेड और चेलसी जैसी क्बलों ने कहा है कि आईपीएल में उनकी दिलचस्पी नही है.

https://p.dw.com/p/M2bG
मोदी का दावातस्वीर: AP

'द टाइम्स' के साथ बातचीत में मोदी ने कहा, "ब्रिटेन में एक बहुत ही मशहूर फ़ुटबॉल क्लब है जो बोली लगाने में बहुत दिलचस्पी रखता है. शायद वह सबसे मशहूर क्लबों में से एक है. शायद टॉप थ्री में एक. वह आईपीएल में हिस्सेदारी हासिल करने में दिलचस्पी रखता है."

लेकिन उधर इंग्लिश फ़ुटबॉल के नामी क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा है कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है जबकि चेलसी को ख़ुद मोदी ने ही इस रेस से बाहर क़रार दिया है. वहीं भारी कर्ज़े में दबे लीवरपूल और आर्सेनल भी ऐसी किसी संभावना से इनकार कर चुके हैं. गोल्फ़ आधारित मालिकों का क्लब मैनचेस्ट सिटी आईपीएल में दिलचस्पी दिखा सकता है लेकिन उसके अधिकारियों ने इस बात से इनकार किया है कि मोदी का इशारा उनकी तरफ़ था.

आईपीएल 2011 में दो नई टीमें शामिल होंगी और इनके लिए बोली इस साल 12 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 3 से पहले ही लग जाएंगी. टीमों की बुनियादी क़ीमत 22.5 करोड़ डॉलर रखी गई है और इसमें दिलचस्पी रखने वाले निवेशक इस हफ़्ते टीम ख़रीदने की दिशा में पहला क़दम बढ़ा सकते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार