1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आमिर की 'पीपली लाइव' बर्लिन में

२३ जनवरी २०१०

आमिर ख़ान की फ़िल्म 'पीपली लाइव' बर्लिन के फ़िल्म महोत्सव बर्लिनाले में दिखाई जाएगी. इस फ़िल्म का निर्देशन अनुषा रिज़वी ने किया है. महोत्सव के ख़ास सेक्शन में चुनी गई 22 फ़िल्मों में पीपली लाइव दिखाई जाएगी.

https://p.dw.com/p/Lesm
अभिनय के बाद निर्मातातस्वीर: AP

जर्मनी की राजधानी बर्लिन में 11 फ़रवरी से 60 वें बर्लिनाले फ़िल्म महोत्सव की शुरुआत हो रही है. इस महोत्सव की स्पेशल कैटेगरी में आमिर ख़ान के प्रोडक्शन की फ़िल्म 'पीपली लाइव' भी दिखाई जाएगी. यह भारत के ग्रामीण इलाकों पर एक तीखा व्यंग्य है.

इस फ़िल्म के कलाकार रघुवीर यादव, ओंकार दास, विशाल शर्मा, शालिनी वात्सा, फ़ार्रूख़ जाफ़र, नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी़ और मलाइका शिनॉय हैं. 24 जनवरी को इस फ़िल्म का वर्ल्ड प्रिमीयर अमेरिका के मशहूर सन डांस फ़ेस्टिवल में होने वाला है.

आमिर हाल ही में अपनी बॉलिवुड फ़िल्म थ्री इडियट्स के कारण लाइम लाइट में हैं. इस फ़िल्म को भारत में बहुत पसंद किया गया है. लेकिन इसके बाद आमिर ने तय किया है कि वह अभिनय से थोड़ा ब्रेक लेंगे और होम प्रोडक्शन पर अपना ध्यान लगाएंगे. आमिर पीपली लाइव के अलावा 'देल्ही बेली' और 'धोबी घाट' फ़िल्में बना रहे हैं. इनका निर्देशन आमिर ख़ान की पत्नी किरण राव ने किया है.

'पीपली लाइव' निर्देशक के तौर पर अनुषा ऱिज़वी की पहली फ़िल्म है और इसमें काम करने वाले कलाकारों में अधिकतर नए चेहरे हैं.

Ureinwohner Adivasi Minderheit in Indien
पीपली लाइव-ग्रामीण जीवन पर व्यंग्यतस्वीर: dpa - Bildarchiv

अमेरिका के सनडांस फ़ेस्टिवल में चुने जाने के बाद आमिर ख़ान ने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि "मुझे बहुत ख़ुशी और फ़िल्म लेखक और निर्देशक अनुषा रिज़वी पर गर्व है. अगर मैं ग़लत नहीं हूं तो यह पहली हिन्दी फ़ीचर फ़िल्म है जिसने महोत्सव में जगह बनाई है."

आमिर ख़ान ने बताया, "पीपली लाइव भारतीय ग्रामीण जीवन पर करारा व्यंग्य है. इसमें रघुवीर यादव को छोड़ कर सभी कलाकार पहली बार कैमेरे के सामने हैं तो कुल मिला कर सभी अभिनेता नए हैं और अधिकतर मध्यप्रदेश के आदिवासी इलाकों के हैं."

44 साल के आमिर इन नए कलाकारों के अभिनय से बहुत ख़ुश हैं. "क्या शानदार अभिनय है. मैं 20 साल से अभिनय कर रहा हूं लेकिन इतना कुछ था जो मैंने इन लोगों को देख कर सीखा है."

फ़िल्म में काम करने वालों को दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतज़ार है. बर्लिनाले में श्याम बेनेगल के निर्देशन वाली मंथन फ़िल्म भी दिखाई जानी है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा मोंढे

संपादनःएम गोपालकृष्णन