1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आम को मिला सचिन का नाम

३० अप्रैल २०१०

सचिन तेंडुलकर की महानता के स्मारक अब खेल के मैदान से निकल कर आम के बगान तक पहुंच गये हैं. उत्तर प्रदेश के एक किसान ने फलों का सम्राट कहलाने वाले आम की अपनी बनायी नयी क़िस्म को क्रिकेट के सम्राट सचिन का नाम दिया है.

https://p.dw.com/p/NAdg
तस्वीर: UNI

लखनऊ के पास मलीहाबाद के कलीमुल्ला ख़ान ने समाचार चैनल एनडीटीवी को बताया कि उन्होंने भारतीय आम की दो सबसे प्रसिद्ध क़िस्मों चौसा और अल्फ़ोंसो के मेल से एक नयी क़िस्म पैदा की है और उसे "सचिन" नाम दिया है.

"पूरी दुनिया में सचिन तेंडुलकर जैसा कोई खिलाड़ी नहीं है, इसीलिए मैंने इस आम को सचिन नाम दिया है," इस बुज़ुर्ग किसान ने बताया. चौसा उत्तर प्रदेश के आम की एक सबसे प्रसिद्ध क़िस्म है और अल्फ़ोंसो को महाराष्ट्र में "फलों का बादशाह" माना जाता है.

Alphonso Mangos
तस्वीर: flickr/chooyutshing

कलीमुल्ला ख़ान का कहना था कि "सचिन" आम बाज़ार में बेचा नहीं जायेगा, "सचिन अनमोल हैं, दुनियाभर में एक हीरो हैं, कोई बेचने की चीज़ तो हैं नहीं." ख़ान "सचिन" आम वाला एक पेड़ सचिन तेंडुलकर को भेंट करना चाहते हैं, ताकि वे अपने परिवार और मित्रों के साथ उसके बेजोड़ स्वाद का मज़ा ले सकें. ख़ान ने आमों की अब तक 300 वर्णसंकर क़िस्में तैयार की हैं. उनकी अगली क़िस्म का नाम होगा लता मंगेशकर.

रिपोर्ट- एएफ़पी, राम यादव

संपादन- प्रिया एसलबॉर्न