1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आप एक महीना फेसबुक से दूर रह सकते हैं?

२९ मई २०१८

क्या आप एक महीना बिना फेसबुक के रह पाएंगे? पापुआ न्यू गिनी के लोगों को रहना पड़ेगा क्योंकि वहां की सरकार फेसबुक पर एक महीने के लिए बैन लगा रही है. लेकिन क्यों?

https://p.dw.com/p/2yUcW
Facebook User Symbolbild
तस्वीर: Reuters/D. Ruvic

प्रशांत क्षेत्र के देश पापुआ न्यू गिनी ने एक महीने के लिए फेसबुक पर बैन लगाने का फैसला किया है. सरकार का कहना है कि आम लोगों पर फेसबुक के असर को समझने और "फेक यूजर्स" को खत्म करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. संचार मंत्री सैम बासिल ने स्थानीय अखबार पोस्ट कुरियर को बताया कि सरकार की योजना इस बारे में शोध करने की भी है कि बैन के दौरान देश में इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का किस तरह इस्तेमाल किया जाता है.

इस बैन के दौरान सरकारी एनालिस्टों को फेसबुक का अध्ययन करने का मौका मिलेगा. बासिल ने बताया कि ऐसे लोगों की पड़ताल की जाएगी जो फेक अकाउंट बनाते हैं, अश्लील सामग्री पोस्ट करते हैं और झूठी और गुमराह करने वाली जानकारी पोस्ट करते हैं. उनके मुताबिक, इस पूरी कवायद का मकसद यह है कि लोग अपनी असली पहचान और नाम के साथ फेसबुक को इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा, "हम अपने देश में फेसबुक का दुरुपयोग नहीं होने देंगे."

ऐसे जानिए फेसबुक पर अपना इतिहास

जब से फेसबुक डाटा लीक विवाद में फंसा है, तब से बहुत सी सरकारों की उस पर तिरछी नजर है. फेसबुक के करोड़ों यूजर्स का डाटा एक ब्रिटिश कंपनी कैम्बिज एनालिटिका तक पहुंचा था. इस मुद्दे को लेकर फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग की अमेरिकी और यूरोपीय संसदों में पेशी भी हो चुकी है. दोनों ही जगह उन्होंने माफी मांगते हुए डाटा सुरक्षा के लिए ज्यादा कदम उठाने का वादा किया है.

वैसे बासिल पहले भी प्राइवेसी का मुद्दा उठाते रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने कहा था, "राष्ट्रीय सरकार को दरअसल कभी मौका ही नहीं मिला कि वह लोगों को फेसबुक के फायदों और नुकसान के बारे में बताए या फिर लोगों को सिखाए कि फेसबुक का इस्तेमाल किस तरह करना है." उनका कहना है कि अब एक व्यापक अध्ययन किया जाएगा जिसमें देखा जाएगा कि फेसबुक के होने या न होने से आम लोगों पर क्या फर्क पड़ता है.

उन्होंने कहा, "हम इस बात की संभावनाएं भी तलाश सकते हैं कि पापुआ न्यू गिनी के लोगों के लिए एक नया सोशन नेटवर्क बनाया जाए जिसे लोग अपने असली प्रोफाइल के साथ इस्तेमाल करें." वैसे अभी तक निश्चित तारीखों का एलान नहीं हुआ है कि कब से कब तक पापुआ न्यू गिनी में फेसबुक पर बैन रहेगा.

एके/ओएसजे (डीपीए)

जानिए, क्या है कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल?

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें