1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आधे साल का बॉलीवुड

१३ दिसम्बर २०११

विद्या बालन की डर्टी पिक्चर ने साल 2011 जाते जाते अलग पहचान छोड़ दी. वैसे भारत में मनोरंजन के लिहाज से यह साल सीधे सीधे दो हिस्सों में बंटा रहा. क्रिकेट की वजह से पहले हिस्से में बॉलीवुड ने कोई साहस नहीं दिखाया.

https://p.dw.com/p/13Rby
तस्वीर: Youtube
Bollywood Film The Dirty Picture
तस्वीर: Youtube

साल शुरू होते ही सबके सिर पर वर्ल्ड कप क्रिकेट का खुमार था, जो भारत में ही हो रहा था. अप्रैल तक चले वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल का सीजन शुरू हो गया. इस दौरान हिन्दी फिल्मों के चोटी के सितारों ने भी खुद को किनारे करके रखने में ही भलाई समझी.

लेकिन दूसरा हिस्सा भारत के क्रिकेटरों के लिए ढलाननुमा साबित हुआ और इंग्लैंड में करारी शिकस्त के बाद जब भारतीयों पर से क्रिकेट का बुखार उतरा, तो बॉलीवुड ने अपना दांव चल दिया. सलमान खान की फूहड़ फिल्म रेडी और बॉडीगार्ड के अलावा संजय दत्त की डबल धमाल जैसी फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर चल गई, जबकि लो बजट की डेली बेली ने भी अच्छा असर छोड़ा.

इसके अलावा रागिनी एमएमएस और मर्डर-2 ने भी बॉलीवुड में मनोरंजन परोसा, जिसके बाद कैटरीना कैफ और हृतिक रोशन की जिंदगी न मिलेगी दोबारा भी चल गई. लेकिन इन सबके बीच 1980 के दशक में एक लो क्लास अभिनेत्री सिल्क स्मिता के जीवन पर बनी फिल्म डर्टी पिक्चर ने तहलका मचा दिया. सीधी सादी समझी जाने वाली विद्या बालन ने इसमें एक बिंदास युवती का रोल किया. उनके खुले प्रदर्शन से सब हतप्रभ भी हैं और प्रभावित भी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल पड़ी है. हालांकि इसमें नसीरुद्दीन शाह जैसे मंझे हुए कलाकार का भी योगदान है.

Flash-Galerie Salman Khan
तस्वीर: AP

नहीं बिके शाहरुख

किसी जमाने में कहा जाता था कि बॉलीवुड में सेक्स और शाहरुख खान बिक जाते हैं. इसका एक हिस्सा तो ठीक है, लेकिन शाहरुख खुद इस साल जबरदस्त फ्लॉप रहे. करीब एक अरब रुपये की लागत से बनी उनकी फिल्म रा-वन भरभरा कर गिर गई. फिल्म में अजीबोगरीब कला और तकनीक का इस्तेमाल किया गया लेकिन एक बेदम कहानी ने इसे धराशायी कर दिया. वह तो भला हो मार्केटिंग वालों का कि उन्होंने फिल्म को भयंकर नुकसान में जाने से बचा लिया.

अचानक से हिट हुए एक्शन हीरो अक्षय कुमार के लिए भी 2011 ठीक नहीं रहा और उनकी फिल्में फ्लॉप होती रहीं. क्रिकेट पर बनी पटियाला हाउस के अलावा थैंकयू और देसी ब्वायज कोई कमाल नहीं दिखा सकी. हालांकि उभरते हुए कलाकार और ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर का जलवा जारी रहा और उन्होंने रॉकस्टार में शानदार अभिनय किया. अजय देवगन की भी एक ही फिल्म आई सिंघम, जिसमें उन्होंने अच्छी एक्टिंग की.

Shah Rukh Khan Ra. One
तस्वीर: picture alliance / Photoshot

प्रियंका का जलवा

जहां तक महिला अदाकाराओं का सवाल है, प्रियंका चोपड़ा ने हैरान करते हुए गाने का अंतरराष्ट्रीय कांट्रैक्ट साइन कर लिया. उनके इवेंट दुनिया भर में होंगे और इसका जिम्मा उसी एजेंसी को होगा, जो लेडी गागा के कार्यक्रम आयोजित करती है.

अब जब साल जा रहा है, तो शाहरुख खान को अपनी अगली फिल्म डॉन 2 से उम्मीद है. मुख्य रूप से अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन की रीमेक बन चुकी है, जिसमें शाहरुख ने अच्छा रोल किया है. इसके अलावा हृतिक रोशन की भी चर्चा है, जो अमिताभ बच्चन की ही अग्निपथ के रीमेक में आ रहे हैं. कहा जा रहा है कि हृतिक ने बहुत अच्छा काम किया है.

Amitabh Bachchan 2011 Mumbai Indien Flash-Galerie
तस्वीर: AP

अगला साल आमिर के लिए भी महत्वपूर्ण होगा, जो धूम 3 में नजर आने वाले हैं. उसके अलावा उनकी फिल्म तलाश भी पाइपलाइन में है. हाल ही में दादा बने अमिताभ बच्चन अपनी पहली हॉलीवुड मूवी में नजर आने वाले हैं, द ग्रेट गैट्सबी. इस फिल्म में टाइटैनिक के हिट हीरो लियोनार्डो डी कैप्रियो भी हैं. इसके अलावा अमिताभ कुछ दूसरी फिल्में भी करने वाले हैं.

रिपोर्टः एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी