1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आडवाणी का संन्यास अभी नहीं: आरएसएस

८ नवम्बर २००९

आरएसएस ने कहा कि बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी अगले साल बीजेपी का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद ही राजनीति को अलविदा कहेंगे. ख़बरें थी कि रविवार को अपने जन्मदिन के मौक़े पर आडवाणी राजनीति से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

https://p.dw.com/p/KQmN
82 साल के हुए आडवाणीतस्वीर: UNI

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रवक्ता राम माधव ने कहा, "बीजेपी के मौजूदा अध्यक्ष का कार्यकाल दिसंबर में ख़त्म हो रहा है. नया अध्यक्ष चुने जाने से जुड़ी औपचारिकताएं जनवरी के आख़िर तक ही पूरी होंगी. एक बार यह काम हो जाए, उसके बाद आडवाणी हट सकते हैं, जैसा कि पहले फ़ैसला हुआ था."

इससे पहले ख़बरें आईं कि अपने जन्मदिन पर आडवाणी राजनीति से संन्यास ले सकते हैं. वह अभी लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं. आरएसएस ने आडवाणी से अपना उत्तराधिकारी चुनने को भी कहा है. रविवार को आडवाणी 82 साल के हो रहे हैं.

बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि आडवाणी फ़रवरी 2010 तक विपक्ष के नेता का छोड़ सकते हैं. राम माधव ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व से जुड़े मुद्दों पर पिछले महीने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और बीजेपी नेतृत्व की बातचीत हुई. इस बीच भागवत ने एक टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा कि बीजेपी का नया अध्यक्ष दिल्ली से बाहर का होगा. भागवत ने साफ़ कहा कि अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, वैंकेया नायडू और अनंत कुमार जैसे नेताओं को बीजेपी की कमान नहीं मिलेगी.

बताया जाता है कि आरएसएस और बीजेपी में इस बात पर सहमति हो गई है कि पार्टी का नया अध्यक्ष संघ की पृष्ठभूमि वाला व्यक्ति होगा और उसकी उम्र 60 वर्ष से ज़्यादा नहीं होगी. ऐसे सक्षम और सक्रिय व्यक्ति को अध्यक्ष बनाने की बात चल रही है जो पार्टी के सभी धड़ों और संघ परिवार को साथ लेकर चल सके. नया बीजेपी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

सूत्रों का कहना है कि इस पद के दावेदारों के नाम इस महीने के अंत तक तय कर लिए जाएंगे और दिसंबर के अंत तक किसी एक नाम पर आम सहमति क़ायम कर ली जाएगी.

राजनाथ सिंह जनवरी 2010 में अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं हालांकि उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को ख़त्म हो रहा है. यह अभी तय नहीं है कि अध्यक्ष पद से हटने के बाद राजनाथ सिंह की पार्टी में क्या भूमिका होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़