1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आज का इतिहासः 11 अप्रैल

११ अप्रैल २०१४

1983 में आज ही के दिन गांधी को ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, बात रुपहले पर्दे की हो रही है.

https://p.dw.com/p/1BfuN
तस्वीर: picture-alliance/dpa

11 अप्रैल 1982 के दिन एकेडमी अवॉर्ड समारोह लॉस एंजेलिस में हुआ था. 55वां अवॉर्ड समारोह गांधी के इर्द गिर्द छाया रहा. फिल्म थी, गांधी, मुख्य अभिनेता थे बेन किंग्स्ले. रिचर्ड एटनबोरो के निर्देशन वाली इस फिल्म को 11 श्रेणियों में ऑस्कर्स के लिए नामांकित किया गया था और उसने आठ पुरस्कार अपने नाम किये. सर्वश्रेष्ठ अदाकार के लिए बेन किंग्सले चुने गए. बेस्ट फिल्म भी यही रही.

महात्मा गांधी के जीवन पर बनी फिल्म में बेन किंग्सले इतने असली दिखाई देते हैं कि लगता है कि महात्मा गांधी के बाद उनके जैसा दिखने वाला अगर कोई है तो वह बेन किंग्सले ही हो सकते हैं. सर बेन किंग्सले का बचपन का नाम कृष्ण पंडित भांजी था. वह 1943 में इंग्लैंड के लॉर्कशर में पैदा हुए थे. अदाकारा अना लीना मेरी और चिकित्सक रहिमतुल्ला हारजी भांजी के वह बेटे हैं. कई मशहूर फिल्मों के अलावा बेन किंग्सले के नाम शिंडलर्स लिस्ट जैसी ऐतिहासिक फिल्म भी है.

सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार गांधी बनाने वाले रिचर्ड एटेनबोरो को दिया गया और स्क्रीनप्ले के लिए जॉन ब्रिले को. बेस्ट कैमरा वर्क भी गांधी में हुआ. इतना ही नहीं सर्वश्रेष्ठ ड्रेस और एडिटिंग के लिए भी गांधी फिल्म ने ऑस्कर जीता.

ओरिजिनल स्कोर यानी गाने के लिए रवि शंकर और जॉन फेंटन को नामांकित किया गया था लेकिन वो ये पुरस्कार नहीं जीत सके.