1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आउटसोर्सिंग खत्म करेंगे बराक ओबामा

९ सितम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ऐसी टैक्स कटौतियों को खत्म करने पर जोर दिया है, जिनसे अमेरिकी कंपनियों को विदेश में मुनाफा कमाने और नौकरियां बनाने में प्रोत्साहन मिलता है. भारत को हो सकता है इससे नुकसान.

https://p.dw.com/p/P7T7
तस्वीर: AP

अमेरिकी कांग्रेस के चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए ओहायो में उन्होंने कहा कि अगर टैक्सों में कटौती की जाए, तो उन कंपनियों को फायदा होना चाहिए, जिनसे अमेरिका में रोजगार मिलता है, न कि दूसरे देशों में

उन्होंने कहा कि इस सवाल पर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स के दृष्टिकोण में बुनियादी अंतर है और चुनाव में इसी पर फैसला लेना है. उन्होंने सिकुड़ते अर्थजगत में तेजी लाने के लिए 350 अरब डॉलर की एक योजना पेश की. आर्थिक संरचना में निवेश के लिए 50 अरब की एक योजना है. इसके अलावा शोध और विकास के क्षेत्र में निवेश के लिए 100 अरब डॉलर की टैक्स छूट दी जाने वाली है.

USA Präsident Barack Obama Infrastruktur
क्या सिर्फ चुनावी वायदा...तस्वीर: AP

राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी चुनाव तक डर और गुस्से का माहौल पैदा करना चाहती है. लेकिन यह डर और उम्मीद के बीच, अतीत और भविष्य के बीच एक फैसला है, जिसमें तय होगा कि पीछे हटना है या आगे बढ़ना है. उन्होंने कहा कि कभी रिपब्लिकन पार्टी में भी गंभीर दौर के लिए गंभीर नेता हुआ करते थे. लेकिन अब वे खिलवाड़ पर उतर आए हैं.

दोनों पार्टियों के दृष्टिकोण के बीच अंतर पर प्रकाश डालते हुए बराक ओबामा ने कहा कि रोजगार बनाने के लिए कंपनियों को अमेरिका में निवेश की खातिर प्रोत्साहन देना पड़ेगा. लेकिन अनेक सालों से ऐसी टैक्स छूट दी जाती रही है, जिनसे कंपनियों को विदेश में रोजगार बनाने और मुनाफा कमाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है.

उन्होंने कहा कि वे नहीं चाहते हैं कि नये सोलर पैनल या बिजली से चलने वाली मोटर गाड़ियां यूरोप या एशिया में बने. वे चाहते हैं कि अमेरिका में अमेरिकी कामगार उनका उत्पादन करें.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: आभा एम