1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईसीसी को सुरक्षा इंतजाम का विडियो फुटेज देगा पीसीबी

१९ अक्टूबर २०१०

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तय किया है कि वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल आईसीसी को हाल ही में हुए नेशनल टी20 कप के दौरान किए गए सुरक्षा इंतजाम का विडियो फुटेज भेजेगा. आईसीसी को मैच की सुरक्षा का भरोसा दिलाने की कवायद.

https://p.dw.com/p/PhAn
तस्वीर: AP

नेशनल टी20 कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के लाहौर में किया गया. इस दौरान सुरक्षा इंतजाम बड़े पक्के तौर पर किए गए थे. इन्हीं सुरक्षा इंतजामों की विडियो दिखाकर पीसीबी आईसीसी को भरोसा दिलाना चाहता है कि पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित करने लायक हालात बन गए हैं. पीसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पत्रकारों से कहा, " विडियो फुटेज से आईसीसी को पता चल जाएगा कि इस टूर्नामेंट के लिए सुरक्षा इंतजाम कितने जबर्दस्त थे. टूर्नामेंट में पाकिस्तान के सभी बड़े खिलाड़ी शामिल हुए और साथ ही मैच देखने लोगों की भी भारी भीड़ उमड़ी."

Anschlag auf Cricket Team in Pakistan
श्रीलंकाई टीम पर हमले के बाद लगी अंतरराष्ट्रीय मैचों पर रोकतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पीसीबी अधिकारी का कहना है कि हम आईसीसी और सदस्य देशों को यकीन दिलाना चाहते हैं कि अब भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन शुरू कर देना चाहिए.

2008 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तान में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला गया. पाकिस्तान को 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी करनी थी लेकिन आतंकी हमले के बाद उसकी मेजबानी रद्द कर दी गई. अब वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत श्रीलंका और बांग्लादेश मिल कर रहे हैं.

आईसीसी के बड़े अधिकारी विडियो फुटेज को देखेंगे. इसके बाद ये फुटेज पाकिस्तान क्रिकेट को मौजूदा संकट से उबारने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स के पास भेजी जाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें