1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईपीएल में खेलेंगे पाकिस्तानी खिलाड़ीः बट

१० दिसम्बर २००९

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुखिया एजाज़ बट ने अपने देश के खिलाड़ियों को नई उम्मीद दी है कि वे आईपीएल 2010 में खेलेंगे. उनका कहना है कि वीज़ा अप्लाई करने के लिए डेडलाइन बढाई जा सकती है.

https://p.dw.com/p/KywH
अब्दुल रज़्ज़ाक़तस्वीर: AP

वीज़ा की डेडलाइन सोमवार को ख़त्म हो गई जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल-3 में खेलने की उम्मीदों पर आशंका के बादल मंडराने लगे. लेकिन पीसीबी प्रमुख एजाज़ बट का कहना है कि इस डेडलाइन को आगे बढ़ाया जा सकता है. उनके मुताबिक़, "हमें दो तीन दिन दीजिए, सब ठीक हो जाएगा. अभी मैं इतना ही कह सकता हूं कि हम उम्मीद कर रहे हैं, पाकिस्तानी खिलाड़ी अगले साल आईपीएल में खेलेंगे." वीज़ा की इस डेडलाइन को पहले भी दो बार बढ़ाया जा चुका है.

इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग का कहना है कि चार पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा आवेदनों पर काम चल रहा है. तीन खिलाड़ियों ने न्यूज़ीलैंड में अप्लाई किया है, इनमें मिस्बाह उल हक़, उमर गुल और कामरान अकमल के नाम शामिल हैं. पाकिस्तानी टीम फ़िलहाल न्यूज़ीलैंड के दौरे पर है. पाकिस्तान में भारतीय वीज़ा के लिए सोहेल तनवीर ने अप्लाई किया है.

उच्चायोग ने कहा है कि उसे वीज़ा डेडलाइन के बारे में न तो पीसीबी की तरफ़ से और न ही आईपीएल की तरफ़ से कोई सुझाव मिला है. आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भागीदारी के लिए पीसीबी को सरकार की तरफ़ से मंज़ूरी मिल चुकी है.

2008 में आईपीएल के पहले सीज़न में 11 पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन मुंबई हमलों के कारण वे आईपीएल 2009 में नहीं खेल पाए.  आईपीएल का दूसरा सीज़न भारत से बाहर दक्षिण अफ़्रीका में कराया गया.

पांच पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल की विभिन्न टीमों के साथ कॉन्ट्रैक्ट हैं. इनमें अब्दुल रज़्ज़ाक़, गुल, मिस्बाह उल हक़, अकमल और तनवीर के नाम शामिल हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल