1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएसआई मुखिया अमेरिकी दौर पर रवाना

१३ जुलाई २०११

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ अहमद शुजा पाशा अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए हैं. दौरे का मकसद पाकिस्तानी सेना को रोकी गई 80 करोड़ डॉलर की अमेरिकी मदद सहित हालिया घटनाक्रम से प्रभावित सुरक्षा रिश्तों को बेहतर करना है.

https://p.dw.com/p/11tya
प्रधानमंत्री गिलानी के साथ पाशातस्वीर: picture alliance / dpa

पाकिस्तान सेना की ओर से जारी संक्षिप्त बयान में कहा गया है, "इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शुजा पाशा खुफिया मामलों में समन्वय के लिए एक दिन के अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए." इसके बारे में और ज्यादा ब्यौरा नहीं दिया गया है.

जनरल पाशा अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल जेम्स मैटिस के पाकिस्तान दौरे के एक दिन बाद अमेरिकी दौरे पर रवाना हुए हैं. दोनों देश हाल के घटनाक्रम से रिश्तों में आए तनाव को टालने की कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका ने पिछले दिनों पाकिस्तानी सेना को दी जाने वाली 80 करोड़ डॉलर की सहायता रोक दी. अमेरिका ने पाकिस्तान से अपने सैन्य प्रशिक्षकों को निकाले जाने समेत कई कदमों पर नाराजगी जताते हुए मदद रोकने का एलान किया.

पाकिस्तान ने 100 से ज्यादा अमेरिकी ट्रेनरों को अपने यहां से निकाल दिया है. इसके अलावा अमेरिका आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए भी पाकिस्तान पर दबाव डाल रहा है. पाकिस्तान के बेहद सुरक्षा वाले शहर एबटाबाद में 2 मई को जब से अमेरिकी सैन्य अभियान में अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन मारा गया है, तब से पाकिस्तानी सेना की विश्वसनीयता पर सवाल उठ रहे हैं.

अमेरिकी मीडिया का कहना है कि पाकिस्तान ने अमेरिकी सैन्य अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया. इससे ओबामा प्रशासन खासा नाराज है. इसके अलावा मंगलवार को पाकिस्तानी रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने चेतावनी दी कि अमेरिकी सैन्य मदद रोके जाने के जवाब में उनकी सरकार अफगान सीमा से लगने वाले कबायली इलाकों से अपने सैनिक वापस बुला लेगी.

पिछले हफ्ते अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के संपादकीय में आईएसआई पर सीधा निशाना साधा गया. बेहद असरदार माने जाने वाले इस अखबार ने लिखा कि ओबामा प्रशासन को अपना प्रभाव इस्तेमाल करते हुए जनरल पाशा की छुट्टी करानी चाहिए. संपादकीय के मुताबिक आईएसआई जो काम कर रही है, वह अमेरिका और पाकिस्तान के हितों के मुताबिक नहीं है. इससे पहले अमेरिकी सेना प्रमुख ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी पत्रकार सलीम शहजाद की हत्या पाकिस्तानी सरकार के आदेश पर हुई. शहजाद पाकिस्तानी सेना में मौजूद ऐसे तत्वों को उजागर कर रहे थे जो चरमपंथियों से हमदर्दी रखते हैं. आईएसआई पर शहजाद की हत्या कराने के आरोप लगते रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें