1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

आईएस ने ली बंधक कांड की जिम्मेदारी

२३ मार्च २०१८

इस्लामिक स्टेट ने फ्रांस के बंधक कांड की जिम्मेदारी ली है. तीन लोगों को मारने वाले हमलावर पर अपनी मां की पुकार का भी असर नहीं हुआ.

https://p.dw.com/p/2urvi

दक्षिणी फ्रांस में शुक्रवार सुबह करीब सवा 11 बजे शुरू हुआ बंधक संकट करीब चार घंटे तक चला. ट्रेव कस्बे के सुपर यू स्टोर में घुसे हमलावर को शांत करने के लिए पुलिस ने हमलावर की मां को भी बुलाया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक स्टोर पहुंची मां ने अपने बेटे से आत्मसमर्पण की अपील की, लेकिन हमलावर ने हथियार डालने से इनकार कर दिया.

इसके बाद स्पेशल पुलिस फोर्स सुपरमार्केट के अंदर घुसी. फायरिंग में हमलावर मारा गया. पुलिस के मुताबिक सुपरमार्केट के भीतर हमलावर ने तीन लोगों की जान ली और करीब 10 से ज्यादा लोगों को घायल किया.

सुपरमार्केट में घुसने से पहले अकेले हमलावर ने कारकेसन कस्बे में एक पुलिस अधिकारियों पर छह राउंड फायरिंग की. पुलिस अधिकारी जॉगिंग करके लौट रहे थे. उन्होंने वर्दी भी नहीं पहनी थी. स्थानीय प्रशासन के मुताबिक पुलिस अधिकारियों पर फायरिंग करने के बाद हमलावर गाड़ी चलाकर ट्रेव पहुंचा और सुपरमार्केट में घुस गया.

Frankreich Trebes - Polizeiaufgebot nahe Geiselnahme in Supermarkt
करीब चार घंटे तक चला बंधक कांडतस्वीर: Reuters/R. Duvignau

स्थानीय प्रशासन इसे आतंकवादी हमला करार दे रहा है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक हमलावर संदिग्धों की सूची में था, वह छोटे मोटे अपराधों, ड्रग्स की तस्करी में भी शामिल था. लेकिन कुछ समय पहले वह कट्टरपंथ के रास्ते पर निकला. पुलिस के मुताबिक उस पर नजर भी रखी जा रही थी. 

इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. शुक्रवार शाम इस्लामिक स्टेट ने इंटरनेट पर एक बयान जारी कर कहा कि "खिलफत के एक सिपाही" ने हमले को अंजाम दिया. इसके अलावा आतंकी संगठन ने और कोई सबूत नहीं दिया.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मोरक्को मूल के हमलावर के तार इस्लामिक स्टेट से जोड़े जा रहे हैं. फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने भी आतंकी साजिश की ओर इशारा किया है. यह पहला मौका है जब माक्रों के कार्यकाल में फ्रांस में कोई हमला हुआ है. माक्रों ने कहा कि अब तक मिले सारे सबूत इस ओर इशारा कर रहे हैं कि यह एक आतंकवादी हमला था.

ओएसजे/एके (एपी, रॉयटर्स)