1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएमएफ प्रमुख को फ्रांस का समर्थन

१६ मई २०११

यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार आईएमएफ प्रमुख डोमिनिक स्ट्रॉस काह्न को फ्रांसीसी सरकार का समर्थन मिल रहा है. फ्रांस का कहना है कि जब तक आरोप साबित नहीं हो जाते, वे निर्दोष हैं.

https://p.dw.com/p/11GZM
ARCHIV: Der Direktor des Internationalen Waehrungsfonds (IWF), Dominique Strauss-Kahn, aufgenommen im Hauptquartier des IWF in Washington, USA (Foto vom 22.04.10). Dominique Strauss-Kahn ist in New York im Zusammenhang mit einem sexuellen Uebergriff gegen eine Hotel-Beschaeftigte festgenommen worden. Der 62-Jaehrige sei am Samstag (14.05.11) auf dem John-F.-Kennedy-Flughafen aus einer Air-France-Maschine geholt worden, mit der er nach Paris fliegen wollte, teilte Polizeisprecher Paul Browne mit. (zu dapd-Text) Foto: J. Scott Applewhite/AP/dapd
तस्वीर: dapd

फ्रांसीसी सरकार के प्रवक्ता फ्रांकोई बैरों ने कहा कि न्यूयॉर्क में गिरफ्तार आईएमएफ प्रमुख के अपराध साबित हुए हैं. उन्होंने कहा, ''फ्रांस की सरकार दो साधारण सिद्वांतों का सम्मान करती है. एक तो यह कि न्यायिक प्रक्रिया अमेरिकी न्याय प्रक्रिया और अमेरिकी कानूनों के तहत चल रही है और दूसरा यह कि जब तक आरोप साबित नहीं होते कोई दोषी नहीं कहा जा सकता.''

आईएमएफ के प्रमुख स्ट्रॉस काह्न को अगले साल फ्रांस में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों का उम्मीदवार भी समझा जा रहा था और यह भी कहा जा रहा था कि वह मौजूदा राष्ट्रपति निकोला सारकोजी पर भारी पड़ सकते हैं. लेकिन उनकी गिरफ्तारी के बाद उनकी दावेदारी खतरे में पड़ सकती है.

65 साल के स्ट्रॉस काह्न को शनिवार तड़के न्यूयॉर्क में गिरफ्तार किया गया. उन पर एक होटल की महिला कर्मचारी के साथ यौन बदसलूकी का आरोप है. पुलिस ने उनके खिलाफ बलात्कार की कोशिश तक का आरोप लगाया है.

File Photo Dated October 04, 2008. Dominique Strauss Kahn, the Managing Director of the International Monetary Fund, was taken off an Air France plane today minutes before take off and arrested in the sexual attack of a maid at the Sofitel Hotel in mid-town Manhattan. Mr. Strauss-Khan, a former French finance minister, had been expected to soon declare his candidacy in the next French presidential run. Photo by Patrick Othoniel /ABACAUSA.COM
तस्वीर: picture-alliance/abaca

स्ट्रॉस काह्न को न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से उड़ान भरने को तैयार एक विमान से उतार कर गिरफ्तार किया गया. वह यूरोप में जारी वित्तीय संकट पर अहम बैठक में हिस्सा लेने आ रहे थे.

स्ट्रॉस काह्न के वकील विलियम टेलर ने वॉशिंगटन में बताया कि आईएमएफ प्रमुख अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार करेंगे और खुद को दोषी नहीं मानेंगे. 2007 में आईएमएफ प्रमुख बने स्ट्रॉस काह्न की सालाना आय लगभग सवा चार लाख अमेरिकी डॉलर है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ए जमाल

संपादन: ओ सिंह