1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आईएनएक्स मामले में तिहाड़ जेल भेजे गए चिदंबरम

५ सितम्बर २०१९

भारत के पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा. विशेष सीबीआई अदालत ने उन्हें अगले दो हफ्ते तक न्यायिक हिरासत में रखने का आदेश दिया है.

https://p.dw.com/p/3P5mO
Indien Tihar Gefängnis in New Delhi
तस्वीर: STR/AFP/Getty Images

सीबीआई का आरोप है कि पी चिदंबरम ने सन 2007 में वित्त मंत्री के अपने का पद का दुरुपयोग करते हुए अपने बेटे कार्ति चिदंबरम के कहने पर आईएनएक्स मीडिया को विदेशी फंड से बड़ी रकम लेने में मदद की. दिल्ली में सीबीआई की विशेष अदालत ने उन्हें दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. भ्रष्टाचार के इस मामले की जांच के दौरान चिदंबरम को दिल्ली की ही तिहाड़ जेल में रखा जाएगा.

Indien Neu-Delhi Früher Finanzminister P. Chidambaram vor Gericht
सीबीआई ने चिदंबरम को जुलाई में उनके निवास से गिरफ्तार किया था.तस्वीर: IANS

एशिया के इस सबसे बड़े जेल परिसर में 74 साल के चिदंबरम को दो हफ्ते तक रखा जाना है. 19 सितंबर तक वहां रखे जाने के लिए उनके वकील के रूप में प्रस्तुत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कपिल सिबल ने चिदंबरम के लिए एक अलग सेल, एक बिस्तर, एक पश्चिमी शैली वाला टॉयलेट और दवाएं मुहैया कराने का निवेदन किया है. जेड श्रेणी सुरक्षा प्राप्त चिदंबरम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोर्ट ने उन्हें ये सब मुहैया कराने के निवेदन स्वीकार कर लिया. जेल भेजे जाने के कोर्ट के आदेश पर उनकी प्रतिक्रिया पूछे जाने पर चिदंबरम ने अपने बजाए भारत की अर्थव्यवस्था के हाल पर चिंता जताई.

चिदंबरम की ओर से विशेष सीबीआई कोर्ट में आईएनएक्स मीडिया मामले में आत्मसमर्पण की अनुमति मांगते हुए आवेदन दाखिल किया गया है. इसकी जांच प्रवर्तन निदेशालय, ईडी कर रहा है और कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी करते हुए 12 सितंबर को मामले की सुनवाई की तारीख तय की है. पी चिंदबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम भी तिहाड़ जेल में कुछ समय के लिए रखे जा चुके हैं. वरिष्ठ कांग्रेस नेता और देश के वित्त मंत्री, गृह मंत्री जैसे पदों पर रह चुके पी चिदंबरम को अगस्त में सीबीआई ने उनके घर से गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की.

आरपी/ओएसजे (आईएएनएस)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |