1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

आंध्र प्रदेश की गोदावरी में नाव पलटने से 12 की मौत

१६ सितम्बर २०१९

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में रविवार को एक नाव के पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग लापता हैं. इस नाव में 60 पर्यटक सवार थे.

https://p.dw.com/p/3PeeK
Symbolbild Indien Touristenboot Unfall
तस्वीर: Getty Images/AFP

यह दुर्घटना पर्यटक स्थल पापिकोंडा में हुई. रविवार को हुई नाव के पलटने पर कई लोगों ने जहां तैरकर अपनी जान बचाई वहीं कुछ लोगों को स्थानीय लोगों ने बचाया. इस तरह 27 लोग सुरक्षित नदी से बाहर आने में सफल रहे. बचावकर्मियों ने अब तक 12 शवों को बाहर निकाला है. नाव में 63 पर्यटक व नौ चालक दल के सदस्य थे.

बचाव में ओएनजीसी का हेलीकाप्टर, नौसेना के गोताखोर, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के कर्मी जुटे हैं. दमकल विभाग की छह टीमें भी आठ नौकाओं पर सवार होकर बचाव अभियान में जुटी हैं. एक निजी ऑपरेटर द्वारा संचालित नाव में ज्यादातर लोग तेलंगाना से थे. अधिकारियों ने कहा है कि पर्यटकों में से 22 लोग हैदराबाद से व 14 वारंगल से थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, "आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में नाव पलटने की दुर्घटना से बेहद आहत हूं.शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. घटना स्थल पर बचाव कार्य जारी है." मोदी ने तेलुगू में भी एक ट्वीट किया और हादसे को बेहद पीड़ादायी बताया.

नाव को बाढ़ के बावजूद चलाया गया और पर्यटन विभाग के सुरक्षा दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने बचाव अभियान को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने नौसेना व ओएनजीसी के हेलीकॉप्टरों का बचाव कार्यो में इस्तेमाल करने के अलावा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) टीमों का इस्तेमाल करने को कहा है. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों को जिले में घटनास्थल पर पहुंचने व बचाव कार्यो की निगरानी करने को कहा है. सभी अधिकारियों को क्षेत्र में तत्काल सभी नौका सेवाओं को निलंबित करने को कहा गया है.

Indien Bootsunfall am Godavari in der Nähe von Rajahmundry
नाव दुर्घटना की चपेट में आए लोगों के शोकाकुल परिवारजन.तस्वीर: AFP/STR

जगन मोहन रेड्डी ने प्रत्येक मृतक के परिवारों को दस लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने भी हादसे पर शोक जताया है. इस हादसे में मरने वालों का संबंध तेलंगाना से है. राव ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

--आईएएनएस

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore