1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आ गया खर्राटे से छुटकारा दिलाने वाला तकिया

१० जनवरी २०२०

दुनिया के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में एक से बढ़कर एक तकनीकें पेश की जा रही हैं. इसी कड़ी में एक तकिया लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इसे खर्राटे भगाने वाला तकिया बताया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3VyyX
Mann kann nicht schlafen weil die Frau schnarcht
तस्वीर: Colourbox/Production Perig/P. Morisse

क्या आपका पार्टनर भी आपको खर्राटे की वजह से पूरी रात जगा कर रखता है. कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2020 में एक ऐसा तकिया पेश किया गया जिसकी मदद से खर्राटे की शिकायत दूर की जा सकती है. इस तकिए का नाम 'मोशन पिलो' है. इस तकिए को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि वह खर्राटे के पैटर्न का पता लगाता है, उसे रिकॉर्ड करता है और उसका विश्लेषण करता है.

तकिए की तकनीक

स्मार्ट तकिया सोते समय सिर की स्थिति और सांस लेने का डाटा जमा करेगा. इस तकिए में एयर बैग और सेंसर आधारित प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम लगा है. ये सभी चीजें प्लास्टिक बॉक्स के साथ जुड़ी होती हैं, जिसमें माइक्रोफोन दिया गया है. यह माइक्रोफोन खर्राटे का पता लगता है और पूरा डाटा ऐप पर भेज देता है. उसके बाद तकिया में लगा एयरबैग फूल जाएगा जिसकी मदद से सिर की स्थिति बदलने का सुझाव मिलेगा और फिर सोते समय सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं पेश आएगी.

इस तकिए पर सिर रख कर सोने से खर्राटे रुकने का दावा किया जा रहा है. वैसे खर्राटों का वक्त पर इलाज न किया जाए तो यह स्लीप एप्निया नामक बीमारी बन सकती है. इस कंडीशन में सोते समय सांस कुछ सेकेंड के लिए रुक जाती है. ऐसे में तीखी आवाज के साथ सांस आती है, ये एप्निया कहलाता है.

Symbolbild Schnarchen
तस्वीर: Colourbox/D. Drobot

अमेरिका के लास वेगास के कंज्‍यूमर टेक्‍नोलॉजी शो, सीईएस में भविष्य की बातें हो रही हैं. भविष्य की तकनीक, भविष्य के गैजेट पेश किए जा रहे हैं. कई ऐसे गैजेट्स दिखाए गए हैं जो कि लोगों की जिंदगी आसान करने का दावा करते हैं.

पिज्जा रोबोट

कंज्‍यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में रोबोट ने खूब ध्यान आकर्षित किया. सीईएस शो देखने आए लोगों की जब भूख बढ़ गई तो वे उस स्टॉल की तरफ भागे जहां एक रोबोट बहुत ही महंगा पिज्जा बना रहा था. पेपरोनी पिज्जा के एक टुकड़े के लिए मैककोर्ड फित्जसाइमंस ने साढ़े सात डॉलर चुकाए. वह कहते हैं, "ये बुरा नहीं है." पिज्जा बनाने वाला रोबोट प्रति घंटा 300 तक पिज्जा तैयार कर सकता है. हालांकि पिज्जा बनाने के लिए इंसानी मदद की अब भी जरूरत है.

वहां काम करने वाला कर्मचारी फ्रोजन पिज्जा कनवेयर बेल्ट पर डालता है और उसके बाद खुद ब खुद सॉस, चीज़ और सॉसेज पिज्जा के बेस पर गिरते हैं. लेकिन पूरा काम रोबोट नहीं करता है. पिज्जा शॉप पर काम करने वाला कर्मचारी उसे पकाने के लिए ओवन में डालता है और पक जाने के बाद उसे निकालता भी है. इस रोबोट को बनाने वाली कंपनी पिकनिक का कहना है पिज्जा बनाने वाली कंपनी अपनी जरुरत के हिसाब से मशीन को कस्टमाइज कर सकती है और अपने मन के हिसाब से पिज्जा क्रस्ट और मसाले जोड़ सकती है.

एए/आरपी (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें