1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अल्जीरिया में सेना का विमान गिरा, 257 लोगों की मौत

११ अप्रैल २०१८

अफ्रीकी देश अल्जीरिया में बुधवार सुबह सेना का एक विमान हादसे का शिकार हो गया. इस हादसे में विमान में सवार 257 लोगों के मारे जाने की खबर है. अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इसे देश का सबसे बड़ा विमान हादसा कहा है.

https://p.dw.com/p/2vsXy
Militärflugzeug in Algerien abgestürzt
तस्वीर: Reuters/R. Boudina

अधिकारियों के मुताबिक इस विमान में सेना के कई जवान अपने परिवारों के साथ सवार थे. यह हादसा देश की राजधानी अल्जियर्स से 24 किलोमीटर दूर बॉफेरिक एयरबेस के पास हुआ. घटना के फौरन बाद यहां करीब 60 एंबुलेंस और 20 दमकल गाड़ियां पहुंची ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके.

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी बयान में 247 यात्रियों समेत 10 क्रू सदस्यों की मारे जाने की पुष्टि की गई है. मंत्रालय की ओर से जांच के आदेश दे दिए गए है. स्थानीय समाचार एजेंसियों के मुताबिक विमान Ilyushin II-76 देश के दक्षिण पश्चिम शहर बेचर की ओर जा रहा था. हालांकि अब तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चला है. गल्फ न्यूज के मुताबिक इस विमान में सैनिकों के साथ ही सैन्य उपकरण ले जाए जा रहे थे. फिलहाल एयरपोर्ट तक जाने वाले सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है ताकि इमरजेंसी सेवाओं में कोई बाधा न पहुंचे.

Militärflugzeug in Algerien abgestürzt
तस्वीर: Reuters/Ennahar Tv

अल्जीरिया में पिछले कुछ सालों के दौरान कई विमान हादसे सामने आए हैं. साल 2012 में सेना के दो विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे. इस हादसे में दोनों विमान के पायलटों की मौत हो गई थी. साल 2014 में भी देश के दक्षिणी प्रांत में सेना के जवानों और उनके परिवारों को ले जा रहा एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में करीब 77 लोग मारे गए थे. इस विमान हादसे के लिए रक्षा मंत्रालय ने खराब मौसम को जिम्मेदार ठहराया था.

जुलाई 2014 में एयर अल्जीरिया का बुरकिना फासो से अल्जियर्स जा रहा यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान में सवार सभी 116 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 54 फ्रेंच नागरिक भी थे. इसी साल अक्टूबर में सेना का एक विमान ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. साल 2003 में अल्जीरिया के तमनरसेट में एयर अल्जीरिया का बोइंग विमान टेक-ऑफ से कुछ देर बाद ही क्रैश हो गया था. इस हादसे में करीब 103 लोगों की मौत हुई थी.

एए/एनआर (एएफपी, डीपीए)