1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अर्थशास्त्र का नोबेल तीन लोगों को

१४ अक्टूबर २०१३

अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार इस साल तीन लोगों को संयुक्त रूप से मिला है. यूजीन एफ फामा, लार्स पीटर हैनसेन और रॉपर्ट जे शिलर इस साल के नोबेल विजेता हैं.

https://p.dw.com/p/19z8t
तस्वीर: Jonathan Nackstrand/AFP/Getty Images

अमेरिका में रह रहे तीनों वैज्ञानिकों को संपत्तियों की कीमत के विश्लेषण से जुड़े उनके काम के लिए नोबेल पुरस्कार देने का एलान किया गया है.

रॉयल स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंसेज ने सोमवार को अर्थशास्त्र के नोबेल विजेताओं के नाम का एलान किया. एकेडमी ने कहा है कि इन वैज्ञानिकों के रिसर्च ने वित्तीय बाजारों में स्टॉक और बॉन्ड्स की कीमतों को समझने में मदद की है और जिसका इंडेक्स फंड में इस्तेमाल हुआ है.

यूजीन एफ फामा और लार्स पीटर हैन्सेन शिकागों यूनिवर्सिटी में जबकि रॉबर्ट जे शिलर येल युनिवर्सिटी में प्रोफेसर हैं. यूजीन एफ फामा को बाजार की अवधारणा का पिता कहा जाता है. केनेथ फ्रेंच के साथ मिल कर उन्होंने संपत्तियों की कीमत के लिए फामा फेंच थ्री फैक्टर मॉडल बनाया जो निवेशकों को बाजार की कीमतों के आकलन में मदद करता है और यह पारंपरिक मॉडल की तुलना में काफी ज्यादा सटीक है.

हैनसेन ने संपत्ति की कीमतों के सिद्धांत को परखने का एक सांख्यिकीय तरीका बनाया है. जाने माने अर्थशास्त्री हैनसेन का ध्यान वित्तीय और अर्थव्यवस्था के बुनियादी ढांचे के बीच संबंधों पर रहा है. शिलर का ध्यान प्रमुख रूप से शेयर की कीमतों और कारोबारी लाभांशों में उतार चढ़ाव पर रहा है. वह 2007-08 के दौरान अमेरिका में सबप्राइम संकट के बारे में पहले से चेतावनी देने वालों में हैं. अमेरिका के इसी संकट के कारण पूरी दुनिया मंदी के चंगुल में फंसी थी.

पिछले साल अमेरिका के ही एल्विन रॉथ और लॉयड शेपले को अर्थशास्त्र का नोबेल दिया गया था. इस एलान के साथ ही इस साल के सभी छह नोबेल पुरस्कारों के लिए विजेताओं के नाम सामने आ गए हैं. पिछले सोमवार से शुरू हुआ विजेताओं के नाम के एलान का सिलसिला इस सोमवार को पूरा हो गया है. विजेताओं को पुरस्कार 20 दिसंबर को नॉर्वे के ओस्लो शहर में दिए जाएंगे.

अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार बाकी पुरस्कारों से थोड़ा अलग है क्योंकि इसकी रचना अल्फ्रेड नोबेल ने नहीं की थी. नोबेल ने अपनी वसीयत में केवल भौतिकी, रसायन, चिकित्सा, शांति और साहित्य के लिए ही नोबेल पुरस्कार देने की बात कही थी. स्वीडेन के सेंट्रल बैंक ने 1968 में अल्फ्रेड नोबेल की याद में इस अर्थशास्त्र के लिए पुरस्कारों की शुरूआत की. इसके लिए विजेता का चुनाव भी हर साल नोबेल कमेटी ही करती है.

एनआर/एएम (रॉयटर्स, एएफपी)