1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अरुणाचल में चीनी गतिविधियां और भारत का मॉडल गांव

प्रभाकर मणि तिवारी
३० अगस्त २०२२

अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले की सीमा के भीतर चीनी सेना की ओर से कथित निर्माण कार्य की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद इलाके के लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. भारत ने भी सीमा के आखिरी छोर पर मॉडल गांव बनाया है.

https://p.dw.com/p/4GC5F
अरुणाचल प्रदेश की चीन से लगती सीमा
वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास का इलाकातस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

लद्दाख से पूर्वोत्तर भारत तक तिब्बत से लगी भारतीय सीमा पर ऊपरी तौर पर सब कुछ शांत नजर आने के बावजूद जमीनी हकीकत अलग है. स्थानीय लोगों के बनाये एक वीडियो में चीन की गतिविधियों का ब्यौरा है. इससे पहले भी चीन की ओर से भारतीय सीमा के भीतर कुछ गांव बसाने की खबरें सामने आई थी. सेटेलाइट से ली गई तस्वीरों से यह मामला सामने आया था.

यह भी पढ़ेंः भारत-अमेरिका सैन्याभ्यास पर चीन ने जताई आपत्ति

भारत सरकार ने हालांकि अब तक इस बारे में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. अखिल भारतीय मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी समेत कई नेताओं ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से सवाल किया है. दूसरी ओर, इलाके में चीनी सेना की बढ़ती गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से एकदम नजदीक एक मॉडल गांव बसाया गया है ताकि उन गतिविधियों पर निगाह रखी जा सके. इस गांव में फिलहाल 79 लोग रहते हैं. इसके साथ ही बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

ताजा मामला

अरुणाचल प्रदेश सीमा के भीतर चीनी सेना की घुसपैठ और स्थानीय युवकों के अपहरण के मामले तो पहले तो पहले भी सामने आते रहे हैं. एक ताजा मामले ने इलाके के लोगों की नींद उड़ा दी है. अंजाव जिले के स्थानीय लोगों ने बीते 11 अगस्त को एक वीडियो रिकॉर्ड कर दावा किया है कि चीनी सेना के जवान चालागम में भारी मशीनों के जरिए पहाड़ काट कर इलाके में निर्माण कार्य कर रहे हैं. यह भारत-चीन सीमा के निकट अरुणाचल प्रदेश के समीप वास्तविक नियंत्रण रेखा से लगी हुई आखिरी जगह है. जिला मुख्यालय से पैदल वहां तक पहुंचने में कम से कम चार दिन लगते हैं.

भारत चीन की सीमा पर बीते कुछ सालों में कई विवाद हुए
चीन ने सीमावर्ती इलाकों में काफी निर्माण किया हैतस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

इलाके में चीनी सेना की बढ़ती गतिविधियों से स्थानीय लोग बेहद चिंतित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि चीन की ओर से नियंत्रण रेखा के पास जिस तेजी से सड़क और दूसरे बुनियादी निर्माण कार्य हो रहे हैं, वह चिंताजनक है. स्थानीय मेचुका गांव के एक युवा नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं, "यहां चीनी सेना की गतिविधियां लगातार तेज हो रही हैं, लेकिन सरकार या सेना इधर ध्यान नहीं दे रही है. इससे हम डरे हुए हैं. पहले भी इलाके के कई युवकों का अपहरण हो चुका है और उनमें से कुछ लोग अब तक लापता हैं.”

यह भी पढ़ेंः पूर्वोत्तर में बढ़ते चीनी खतरे से निपटने की ठोस पहल

मेचुका के लोग वर्ष 1962 के भारत-चीन युद्ध से पहले तक व्यापार के सिलसिले में सीमा पार कर तिब्बत जाते रहते थे. गांव के एक बुजुर्ग बताते हैं, "अब भारतीय सेना हमें सीमा के करीब नहीं जाने देती.” यह इलाका बेहद दुर्गम है. पश्चिम सियांग जिले के आलो टाउन से मेचुका तक महज एक ही सड़क है और खराब मौसम में उस पर भी आवाजाही मुश्किल है. इलाके में मोबाइल और इंटरनेट सुविधाएं भी ठीक से उपलब्ध नहीं है. बीएसएनएल के अलावा अब तक दूसरा कोई सर्विस प्रोवाइडर यहां नहीं पहुंचा है.

केंद्र की खिंचाई

चीनी सेना के कथित निर्माण का ताजा वीडियो सामने आने के बाद असदुद्दीन ओवैसी समेत कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल उठाये हैं.  

ओवैसी ने अरुणाचल प्रदेश के अंजाव जिले के स्थानीय लोगों की ओर से रिकॉर्ड किए वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है. इसमें में अरुणाचल प्रदेश के चालागम में हदीगारा-डेल्टा 6 के पास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के जवान मशीनों की सहायता से निर्माण कार्य करते हुए दिख रहे हैं. ओवैसी ने अपने ट्वीट में कहा है, "क्या हमारे प्रधानमंत्री साहब, जो चीन का नाम लेने से भी डरते हैं, हमें बताएंगे कि चीनी निर्माण दल अरुणाचल प्रदेश में हमारे क्षेत्र में क्या कर रहा है?” उनका कहना है कि चीन के साथ द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए संसद का एक विशेष सत्र बुलाना जरूरी है.

भारत चीन सीमा विवाद को लेकर उलझते रहे हैं
भारत ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर एक मॉडल गांव बसाया हैतस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के एक नेता कहते हैं कि केंद्र सरकार गरीबों और मुसलमानों के घर पर बुलडोजर चलाने में व्यस्त है और दूसरी ओर, चीनी सेना बुलडोजर की सहायता से भारतीय सीमा में निर्माण कार्यों में जुटी है.

यह भी पढ़ेंः नई राह पकड़ सकते हैं भारत-चीन संबंध

सेना का दावा

चीनी सेना की बढ़ती घुसपैठ की खबरों के बीच भारतीय सेना ने सीमावर्ती इलाके में बुनियादी सुविधाएं मजबूत करने का दावा किया है. भारतीय सेना के एक अधिकारी बताते हैं, अरुणाचल प्रदेश में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) से सटे इलाकों में बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है. निगरानी को और अधिक दुरुस्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. सेना का कहना है कि पहाड़ी इलाके और जंगल होने की वजह से निगरानी और ठिकाने पर कड़ी नजर रखना मुश्किल हो जाता है. इसलिए एलएसी के साथ बड़े पैमाने पर बुनियादी ढांचे का विकास किया जा रहा है.

सीमावर्ती इलाकों में बुनियादी ढांचा मजबूत करने की इसी कवायद के तहत भारतीय सेना ने चीन की सीमा के पास अरुणाचल प्रदेश में एक 'मॉडल गांव' बसाया है. वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास बसा काहो नाम का यह आखिरी गांव राज्य के अंजाव जिले में है.

स्थानीय लोगों ने सेना के इस कदम का स्वागत करते हुए जरूरत पड़ने पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिला कर लड़ने का संकल्प भी लिया है. 'मॉडल गांव' परियोजना चीनी निर्माण को देखे जाने के ठीक एक साल बाद आई है. प्लैनेट लैब्स की ओर से 1 नवंबर, 2021 को जारी सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीनी अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा के पास महज एक साल के भीतर सौ से ज्यादा घर बना लिए हैं.