1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में भी बाबा रामदेव का समर्थन

३ जून २०११

शनिवार से काले धन के मुद्दे पर बाबा रामदेव सत्याग्रह करने जा रहे हैं. बाबा का साथ देने का फैसला अमेरिका में रह रहे भारतीयों ने किया है. वे भी शनिवार को भूखे रहेंगे.

https://p.dw.com/p/11Tv7
तस्वीर: AP

अमेरिका में रह रहे सैकड़ों भारतीय शनिवार बैठक करेंगे और अमेरिका के 13 शहरों में उपवास रखेंगे. शनिवार को दिल्ली में बाबा रामदेव सत्याग्रह करने जा रहे हैं. योग गुरू की मांग है कि विदेशी बैंकों में जमा काले धन को देश वापस लाया जाए.

कैलिफोर्नियों में दर्जन भर संगठनों ने बाबा के समर्थन में फ्रीमोंट बैठक करने का फैसला किया है. कई अमेरिकी भारतीयों ने उपवास रखने का भी फैसला किया है. जो लोग बाबा के इस आंदोलन से जुड़ेंगे उन्हें बाबा रामदेव के योग वाली डीवीडी दी जाएगी. इसी तरह की बैठक और उपवास का कार्यक्रम अमेरिका के शहर वाशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, तंपा, न्यू जर्सी और लॉस एंजिलिस में आयोजित किया जाएगा.

यह बातें रामदेव के अनुयायियों ने बताई है. पूर्व राजदूत और भारत स्वाभिमान ओवरसिस के चेयरमैन भीष्म कुमार अग्निहोत्री कहते हैं, "पांच साल से भी ज्यादा समय से रामदेव देश के हर कोने, गांवों और राज्यों में उन समस्याओं के बारे में बता रहे हैं जिसे भारत जूझ रहा है."

रिपोर्टः रायटर्स/ आमिर अंसारी

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें