1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

अमेरिका में नहीं खुलेगा रोबोट ब्रॉथेल

६ अक्टूबर २०१८

कनाडा की एक कंपनी ने अमेरिका के ह्यूस्टन में कथित रोबोट ब्रॉथेल खोलने की योजना बनाई थी लेकिन शहर के प्रशासन ने इसे रोक दिया. हालांकि सेक्स के लिए बनाई गुड़िया बिकती रहेंगी.

https://p.dw.com/p/361E8
Shift 06.08.2018 - Sex mit intelligenten Robotern
तस्वीर: SRF

किंकीएसडॉल्स नाम की कंपनी ने कहा था कि वह ह्यूस्टन में "लव डॉल्स ब्रॉथेल" खोलने जा रही है जहां लोग इंसानों जैसे दिखने वाले रोबोटों के साथ सेक्स कर सकेंगे. लेकिन ह्यूस्टन की नगर परिषद ने कंपनी के इरादों पर पानी फेर दिया और बाकायदा ब्रॉथेल बनाकर रोबोट्स के साथ सेक्स करने पर रोक लगा दी. इन रोबोटों को सेक्स का कारोबार करने के लिए बनाया गया है. हालांकि इन रोबोटों को बेचने पर रोक नहीं लगाई गई है. 

किंकीएसडॉल्स टोरोंटो में पहले से ऐसी सेवा दे रही है. कंपनी ने वहां 2017 में यह सेवा शुरू की. कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, "वयस्क यहां लव डॉल खरीदने से पहले किराए पर लेकर इस्तेमाल कर सकते हैं." वेबसाइट के मुताबिक इंसान की तरह दिखने वाली सेक्स डॉल बात करती है और छूने पर गर्माहट का अहसास दिलाती है. ऐसी एक डॉल की कीमत 3000 डॉलर से ज्यादा है. किंकीएसडॉल्स ने ईमेल से पूछे सवालों का जवाब फिलहाल नहीं दिया है.

True Companion Sex-Roboterin Roxxxy
तस्वीर: imago/Granata Images

नगर परिषद में सर्वसम्मति से कानून में बदलाव होने से पहले परिषद के सदस्य ग्रेग ट्राविस ने प्रस्तावित रोबोट ब्रॉथेल (वेश्यालय) को "भयानक" और "अश्लील" कहा था. ट्राविस ने कहा "हम सिन सिटी नहीं हैं." अधिकारियों का कहना है कि वे कानून में बदलाव के जरिए नैतिकता को वैधानिक बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. मेयर सिल्वेस्टर टर्नर का कहना है कि इस तरह के रोबोटिक उपकरणों को बेचा जा सकता है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि लोग उन्हें खरीदने के पहले इस्तेमाल करें.

टर्नर का कहना है, "हम चाहते हैं कि कारोबार यहां आए लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें यह कहना अच्छा है कि आप कहीं और चले जाएं." टर्नर उस समूह का हिस्सा रहे हैं जो रोबोट ब्रॉथेल के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है. अगर यह ब्रॉथेल खुलता तो अमेरिका में इस तरह का पहला ब्रॉथेल होता. टर्नर का कहना है कि कानून में बदलाव का मकसद किसी कारोबार को निशाना नहीं है बल्कि कोशिश एक खास तरह के व्यवहार को रोकना है जो ऐसे या फिर इसी तरह के किसी और कारोबार के जरिए होता.

ह्यूस्टन में लंबे समय से ऐसी संस्कृति रही है जहां नियमों का विरोध होता है. यह अमेरिका का अकेला बड़ा शहर है जो जोन में नहीं बंटा. टर्नर का कहना है कि जोन में बंटा नहीं होना एक कारण हो सकता है जिसके कारण रोबोट ब्रॉथेल के मालिकों ने इसे यहां शुरू करने के बारे में सोचा था. इसके लिए भवन निर्माण का काम पहले ही शुरू हो गया था लेकिन सिटी इंस्पेक्टरों के निरीक्षण के बाद इसे रोक दिया गया है. ह्यूस्टन के नागरिक निर्माण विभाग का कहना है कि इसके लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई थी.

एनआर/एके (एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें