1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में दो कैदियों को डेथ इंजेक्शन दिया

२५ अप्रैल २०१७

जान लेने वाली दवा की डेट खत्म हो रही है इसलिए कानूनी अधिकारियों को जल्दी पड़ी है. अमेरिकी प्रांत अरकांसॉ में 16 साल में पहली बार एक ही रात दो लोगों को मौत की सजा की तामील कर दी गई.

https://p.dw.com/p/2bqhS
USA Hinrichtung von Ledell Lee in Arkansas
तस्वीर: picture-alliance/Zumapress/M.J. Lugo

मौत की सजा पाये दो बंदियों को सोमवार को जहरीली सुई देकर मार दिया गया. प्रांत की महाधिवक्ता लेसली रटलेज ने जानकारी दी कि 1996 में हत्या और बलात्कार के आरोप में सजा पाने वाले जेक जोन्स को सोमवार शाम जहरीली सुई दी गई जबकि हत्या और बलात्कार के ही आरोप में सजा पाने वाले एक और अभियुक्त मार्सेल विलियम्स की तीन घंटे बाद जान ली गई.

USA Hinrichtungen Gefängnis in Varner Arkansas
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/D. Johnston

ये मौत की सजाएं उन आठ मामलों का हिस्सा है जो आने वाले दो हफ्तों में अमेरिका में दी जायेंगी. इसकी वजह यह है कि मिडाजोलाम जहरीले इंजेक्शन की एक्सपायरी डेट बीत रही है. अमेरिकी अधिकारियों को जानलेवा मिक्सचर की और खेप खरीदने में मुश्किल हो रही है क्योंकि कुछ कंपनियां अपनी दवायें लोगों की जान लेने के लिए नहीं बेच रही हैं.

2000 के बाद यह पहला मौका था जब किसी अमेरिकी प्रांत में दो लोगों को एक दिन मौत की सजा दे दी गई. मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इन सजाओं का विरोध किया है और 1976 में फिर से लाये गये फांसी कानून को खत्म करने की मांग की है. अभियुक्तों के वकीलों ने मौत की सजा की तामील से ठीक पहले उसे रुकवाने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम रहे. पिछले गुरुवार को ही 51 वर्शीय लेडेल ली को फांसी की सजा दी गई थी.

एमजे/ओएसजे (डीपीए)