1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सैटेलाइट से होगी अमेजन के जंगलों की निगरानी

२० दिसम्बर २०१९

ब्रिक्स देशों के बीच सैटेलाइट कार्यक्रम में सहयोग बढ़ा आगे. चीन और ब्राजील द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई सैटेलाइट का हुआ प्रक्षेपण.

https://p.dw.com/p/3V99h
Pictures of the Year: Brasilien - Feuer im Amazonas (Reuters/B. Kelly)
तस्वीर: REUTERS

चीन और ब्राजील द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई पृथ्वी की निगरानी करने वाली एक सैटलाइट का 20 दिसंबर को अंतरिक्ष में प्रक्षेपण हुआ. ये प्रक्षेपण एक द्विपक्षीय कार्यक्रम के तहत हुआ जिसे ब्रिक्स देशों की बीच विस्तृत सहयोग के एक मॉडल के रूप में देखा जा रहा है. 

चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि चीन-ब्राजील अर्थ रिसोर्स सैटलाइट-4ए का प्रक्षेपण एक लॉन्ग मार्च-4बी राकेट पर चीन के उत्तरी प्रांत चान्शी में हुआ. ये सैटेलाइट सन 1988 में शुरू हुए चीन-ब्राजील अर्थ रिसोर्सेज (सीबर्स) कार्यक्रम के तहत विकसित होने वाली छठी सैटेलाइट थी. इन सैटेलाइटों का डिजाइन असैन्य उपयोग के लिए अंतरिक्ष से पृथ्वी पर नजर रखने के लिए किया गया है. 

Bild des Tages Deutsch | Indigene Führerin Celia Xakriaba
अमेजन के जंगलों में रहने वाले कई स्थानीय कबीलों के नेताओं ने पेरिस जाकर यूरोपीय देशों से ब्राजील पर पर्यावरण को लेकर दबाव बनाने की अपील की थी. तस्वीर: AFP/Getty Images/T. Samson

अमेजन के जंगलों की निगरानी और देश के पर्यावरण में बदलाव पर नजर रखने के प्रयासों में सीबर्स-4ए ब्राजील की सरकार की मदद करेगा.  इसी राकेट से आठ और सैटेलाइटों को अंतरिक्ष में उनकी कक्षा में भेजा गया, जिनमें एक चौड़ी रेंज वाली, रिमोट-सेंसिंग लघु सैटेलाइट भी थी जिसे इथियोपिया को उपहार में दिया गया था.

ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका - जिन्हें ब्रिक्स के नाम से जाना जाता है - के बीच सैटेलाइटों का एक समूह बनाने के लिए और एक दूसरे की सैटेलाइटों से मिली जानकारी साझा करने के लिए एक समझौते पर बातचीत चल रही है. समूह के लिए हर देश एक से दो सैटेलाइट देगा. सीबर्स सैटेलाइटों को समूह में शामिल किया जाएगा. 

वर्त्तमान में ब्रिक्स समूह में सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पास अपना कोई सैटेलाइट नहीं है. 

सीके/आरपी (रायटर्स)

______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay |