1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेजन की आग अब भी फैल रही है

२७ अगस्त २०१९

ब्राजील में अमेजन के जंगलों में सैकड़ों नई जगहों पर आग फैल गई है. ये हालत तब है जब कि सेना के विमानों से आग वाले इलाकों में बड़ी मात्रा में पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/3OYVm
Brasilien Waldbrände Löschflugzeug
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Brazil Ministry of Defense

ब्राजील में दमकल विभाग के कर्मचारी और सेना के जवान पीठ पर बैग में पानी और हाथ में पाइप ले कर आग बुझाने के लिए जंगलों में उतर पड़े हैं. ऊपर हैलीकॉप्टर से उन्हें किस ओर जाना है इसके बारे में निर्देश दिया जा रहा है. उत्तर पश्चिमी रोन्डोनिया प्रांत का पोर्तो वेल्हो शहर धुएं से भर गया है. इस धुएं के कारण यहां के एयरपोर्ट को भी करीब दो घंटे तक बंद करना पड़ा. अमेजन की आग से जूझने का अभियान यहीं से चल रहा है. शहर में बहुत से लोगों को सांस से जुड़ी दिक्कतों के कारण अस्पताल जाना पड़ा है. यहां के बच्चों के अस्पताल के प्रमुख सर्जियो परेरा ने कहा, "एक तरह से हम सब पैसिव स्मोकर हो गए हैं. यह धुआं बेहद आक्रामक हो सकता है और सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों पर असर डाल रहा है."

ब्राजील की सेना दो सी130 हर्क्यूलिस विमानों से हजारों लीटर पानी आग बुझाने के लिए अमेजन के वर्षावनों पर डाल रही है. बीते कई सालों में यह अमेजन की सबसे बुरी आग है और इसका असर दूर दराज के इलाकों पर भी हो रहा है. रोंडोनिया की सरकार ने बताया कि दमकल विभाग और सेना के लोग आग बुझाने के काम में निरंतर जुटे हुटे हैं.

Brasilien Waldbrände Löschflugzeug
आग बुझाने के लिए जहाज से गिराया जा रहा है पानी.तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/Brazil Ministry of Defense

"स्थिति सामान्य नहीं है लेकिन नियंत्रण में है"

विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पशुओं के चारे और खेती के लिए जंगलों की कटाई के कारण हर साल की इस समस्या ने इस साल गंभीर रूप अख्तियार कर लिया है. ऊपर से देखने पर यह नजारा बेहद भयानक लग रहा है. आग की दीवारें जैसे सब कुछ तहस नहस करने के लिए बढ़ रही हैं और उनके पीछे धुएं के काले बादल उमड़े चले आ रहे हैं. सोमवार को ब्राजील के रक्षा मंत्री ने राष्ट्रपति बोल्जोनारों से मुलाकात करने के बाद बताया कि अमेजन के जंगलों की आग "नियंत्रण में" है. रक्षा मंत्री ने कहा, "यह बढ़ा चढ़ा कर कहा गया था कि स्थिति नियंत्रण से बाहर चली गई है, ऐसा नहीं था. स्थिति सामान्य नहीं है लेकिन नियंत्रण में है."

आग की वजह से बोल्जोनारो और फ्रांस के राष्ट्रपति के बीच तनाव पैदा हो गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति बोल्जोनारो पर जंगल की आग बुझाने के लिए दबाव बना रहे हैं. सोमवार को माक्रों ने बोल्जोनारो के दिए उस बयान की तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने माक्रों की बीवी को निशाना बनाया था. इसका जवाब भी ब्राजील के राष्ट्रपति ने कड़े लहजे में दिया है. उन्होंने माक्रों पर ब्राजील के साथ "एक उपनिवेश या मानवरहित इलाके" जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दोनों देशों के बीच विवाद तब बढ़ा जब जी7 की बैठक के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ सभी सदस्य देशों ने अमेजन में 20 अरब यूरो खर्च करने का फैसला कर लिया. यह पैसा मुख्य रूप से आग बुझाने वाले विमान भेजने पर खर्च किया जाएगा. इसके साथ ही जी7 के सदस्यों ने अमेजन में फिर से जंगल लगाने की एक योजना को समर्थन देने का फैसला किया. इस योजना को सितंबर में संयुक्त राष्ट्र के सामने रखा जाएगा. ब्राजील के पर्यावरण मंत्री रिकार्डो सेलेस ने पत्रकारों से कहा कि जी7 के धन देने के फैसले का स्वागत है. ब्राजील में इस्राएल ने एक जहाज भेजने की बात कही है जिसका ब्राजील ने स्वागत किया है.

Brasilien Waldbrände
धुआं धुआं हो गया है जंगल.तस्वीर: Imago Images/Agencia EFE/J. Alves

अमेजन का 60 फीसदी हिस्सा ब्राजील में है, हालांकि इस घने जंगल के हिस्से आस पास के आठ देशो में फैले हुए हैं. बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मारालेस ने रविवार को कहा कि देश के दक्षिणपूर्वी हिस्से में लगी आग को बुझाने में वे विदेशी सहायता को स्वीकार करेंगे. बोलिविया में सोमवार से चुनाव अभियान को भी निलंबित कर दिया गया है. उनके सामने पहले करीब 950,000 हेक्टेयर में लगी आग को बुझाने की चुनौती है.

रोंडोनिया समेत सात राज्यों ने ब्राजील की सेना से अमेजन की आग बुझाने में मदद मांगी है. आग का सामना करने के लिए करीब 43,000 सैनिकों को उपलब्ध कराया गया है. हालांकि अभी यह साफ पता नहीं चल सका है कि इसमें कितने सैनिक वास्तव में इस काम में लगे हुए हैं. कई दिनों तक अमेजन की आग पर चिंता जताने और आंकड़े जारी करने वाले गैर सरकारी संगठनों को निशाना बनाने के बाद शुक्रवार से बोल्जोनारो ने अपना रुख बदला और कहा कि अमेजन में आपराधिक गतिविधियों को "बिल्कुल सहन नहीं" किया जाएगा. इसके साथ ही सरकार ने आग पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाने की बात कही है.

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस साल ब्राजील में आग की 83,626 घटनाएं हुई हैं जो कम से कम 2013 के बाद से किसी भी एक साल के लिए सबसे बड़ी संख्या है. आधे से ज्यादा आग की घटनाएं अमेजन के बेसिन में हुई हैं.

एनआर/आईबी (एएफपी, एपी)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore