1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब फैशन बाजार में भी पहुंचे भारत के प्रधानमंत्री

६ मार्च २०१९

पत्नी के लिए पति साड़ी खरीदने जाए और दुकानदार उसे देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर वाली साड़ियां दिखाने लगे तो क्या पति उसे खरीदेगा. जो भी हो लेकिन इस चुनावी सीजन में कारोबारी किसी भी मौके को भुनाने से नहीं चूक रहे हैं.

https://p.dw.com/p/3EVmH
Indien Mumbai - Sari mit Bild von Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

मुंबई में रहने वाले डी गोकल ने अपनी पत्नी के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली साड़ी खरीदी. हो सकता है कि ऐसी साड़ियां सबको पसंद न आएं लेकिन गोकल कहते हैं कि उनकी पत्नी को यह तोहफा खूब पसंद आया. गोकल कहते हैं, "यह खूबसूरत साड़ी है और प्रधानमंत्री की तस्वीर ने इसमें और भी उभार ला दिया है. मेरी बीबी को यह बहुत पसंद आई है."

शहर के बीचोंबीच खड़ी दुकान पन्नेरी क्लॉदिंग इन दिनों "मोदी साड़ी" को खूब बेच रहा है.

Indien Mumbai - Sari mit Bild von Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

इन साड़ियों को बेचने वाले दुकानदार विनाद गादा बताते हैं, "2014 में मैं यह तय नहीं कर पा रहा था कि क्या लोग मोदी साड़ी पहन लेंगे लेकिन अब महिलाएं ऐसे नए प्रयोग करने को तैयार हैं. "उन्होंने बताया कि इस साल अब तक वह 2,200 से ज्यादा मोदी साड़ी बेच चुके हैं और चुनाव नजदीक आते देख उन्हें इसकी बिक्री में इजाफे की उम्मीद है.

मोदी साड़ी की प्रिंटिंग मुंबई और सूरत की फैक्ट्रियों में होती है और इन्हें तैयार करने में करीब 1700 रुपये खर्च होते हैं. पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते भारतीय सेना के जवानों का प्रिंट, फाइटर एयरक्राफ्ट और टैंकर आदि के प्रिंट भी बाजार में खूब चल रहे हैं.

Indien Mumbai - Sari mit Bild von Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: Getty Images/AFP/I. Mukherjee

गादा कहते हैं कि फिलहाल उनकी कांग्रेस के समर्थन वाली साड़ियों को बनाने की कोई योजना नहीं है. लेकिन स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भारत की एक फैक्ट्री में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनकी बहन प्रियंका गांधी की तस्वीर वाली साड़ियां भी प्रिंट होना शुरू हो गई हैं.

भारत मे जल्द ही आम चुनाव होने हैं जिसके लिए राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. आमतौर पर बीजेपी की रैलियों में समर्थक मोदी मास्क के साथ नजर तो आते रहे हैं. अब साड़ियों के डिजिटल प्रिंट में मोदी की तस्वीरें भी लोगों का ध्यान तो खींच रही हैं.

ऐसा नहीं है कि मोदी और कपड़ों का नाता कुछ नया है. 2014 में प्रधानमंत्री बने मोदी के सामने साल भर बाद ही सूट से जुड़ा मसला आ गया था. उस वक्त तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिलने के दौरान मोदी ने जो सूट पहना था उसमें दर्जनों बार स्वयं उनका नाम लिखा था जिस पर काफी बवाल मचा था.

 

एए/ओएसजे (एएफपी)