1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अब नहीं होगा कैबिनेट में कोई बदलावः मनमोहन

१२ जुलाई २०११

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि अब उनके मंत्रिमंडल में 2014 चुनाव से पहले कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. लेकिन गठबंधन धर्म निभाने के लिए दो जगहों को डीएमके के लिए खाली रखा गया है.

https://p.dw.com/p/11thf
तस्वीर: UNI

राष्ट्रपति भवन में नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद मनमोहन सिंह ने कहा कि संतुलन बनाए रखने के लिए कैबिनेट में फेरबदल जरूरी था. उन्होंने कहा, "जहां तक मैं समझता हूं, चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में यह आखिरी बदलाव है. यह काम जितना व्यापक किया जा सकता था, हमने कर दिया है."

यह पूछे जाने पर कि कुछ मंत्रियों में नाराजगी है और क्या उन्हें लगता है कि इससे मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, प्रधानमंत्री ने कहा, "जब पोर्टफोलियो बदले जाते हैं, तो कुछ समस्याएं आ सकती हैं. हमने देश के लिए सर्वश्रेष्ठ काम किया है." उन्होंने साथ ही कहा कि तमिलनाडु की डीएमके पार्टी के लिए दो सीटें खाली रखी गई हैं. सिंह का कहना है, "यह हमारा गठबंधन धर्म है. मैं उम्मीद करता हूं कि उनका फैसला जल्द ही आएगा." टेलीकॉम घोटाले की वजह से डीएमके के ए राजा और दयानिधि मारन को इस्तीफा देना पड़ा है."

Indien Umweltminister Jairam Ramesh
तस्वीर: UNI

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि सरकार की समस्याएं दूर हो जाएंगी, तो उन्होंने कहा, "बिलकुल. उन्हें इसमें कोई शक नहीं."

जयराम रमेश को पर्यावरण मंत्रालय से हटा कर ग्रामीण विकास मंत्रालय दिए जाने पर उन्होंने कहा कि रमेश को ज्यादा जिम्मेदारी दी गई है. राहुल गांधी के बारे में पूछे जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने उनसे कई बार अनुरोध किया है कि वह मंत्रिमंडल में शामिल हों लेकिन उनका कहना है कि वह संगठनात्मक भूमिका जारी रखना चाहते हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें